डंडई(गढ़वा): माँ भवानी कोचिंग में किया गया टेस्ट परीक्षा का आयोजन, विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत
Description
डंडई(गढ़वा): मेराल रॉड स्थित रामाशीष प्रसाद जी के मकान में पिछले कई महीनों से संचालित मां भवानी कोचिंग सेंटर में कक्षा 8 का टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमे कोचिंग में अध्ययनरत कक्षा 8वीं की सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया और अव्वल आने के लिए जीतोड़ मेहनत किया। कोचिंग के निदेशक मनोज प्रसाद ने कोचिंग संस्थान के बारे में बताते हुए कहा कि मेरा कोचिंग का मुख्य उद्देश्य हमारे क्षेत्र के गरीब बच्चे जो आर्थिक कमजोरी के कारण अपना पढ़ाई पूर्ण नही कर पाते हैं उन्हें कम से कम शुल्क में शिक्षण व्यवस्था देकर उनके शिक्षा स्तर को सुधारना है। वहीं कोचिंग के प्रबंधक शशि प्रसाद व सहयोगी शिक्षक श्रवण कुमार रवि ने बताया कि बच्चे को टेस्ट देने से बच्चे जागृत होते हैं और उनमे प्रतियोगिता का भावना जगती है साथ ही एक -दूसरे से आगे आने के लिए दिन रात मेहनत करने के लिए प्रेरित होते हैं जिससे वे फाइनल परीक्षा में बहुत ही अच्छे मार्क्स से सफल हो जाते हैं। साथ ही निदेशक मनोज प्रसाद के द्वारा जानकारी दी गई कि नए सत्र में कक्षा 8वीं,9वीं ,और 10वीं की पढ़ाई 15 जनवरी से आरंभ होगी ।साथ ही टेस्ट परीक्षा में अव्वल आये विद्यार्थी 1st सुमित कुमार,2nd करन कुमार, 3rd शिवानी कुमारी को कोचिंग के शिक्षकों के द्वारा पुरस्कृत कर उनके हौशले को बढ़ाया गया।Talash TV
Latest News
Breaking News
Current News
garhwa news
palamu news
latehar news
#garhwa news #palamu news #latehar news
Comments