दुनिया के 5 सबसे महंगे घर - Top 5 Most Expensive House in The World
Description
दुनिया के 10 सबसे महंगे घर - Top 10 Most Expensive House in The World
घर बनाना हर किसी का सपना होता है, फिर वो चाहे छोटा हो या बड़ा। वहीं घर की कीमत भी व्यक्ति की शख्सियत एवं उसके पेशे पर निर्भर करती है। अपनी आमदनी के लिहाज से हर कोई अपने सपनों के घर को तमाम सुविधाओं से लैस करने की कोशिश करता रहता है। वहीं महंगे घर बनवाने का शौक भी अक्सर चर्चा में रहता है जिसमें राजनीतिक जगत से लेकर फिल्मी हस्तियां और बड़े बिजनेस मैन से लेकर छोटे-मोटे कारोबारी तक शामिल रहते हैं।
Comments