भारत में डिटेंशन सेंटर पर सच की तहकीकात... कौन सच्चा कौन झूठा ? | Master Stroke
Description
नागरिकता कानून और NRC को लेकर देश में धीरे-धीरे माहौल ठीक हो रहा है. आज कहीं से भी हिंसा की खबर नहीं आयी. लेकिन कांग्रेस के सभी बड़े नेता राजघाट पर सत्याग्रह करने पहुंचे. NRC और CAA के विरोध और समर्थन के बीच एक शब्द ने देश के लोगों को काफी डराया. वो शब्द था डिटेंशन सेंटर.वो जगह जहां किसी को बंद करके रखा जाता है. अफवाह ये उड़ी की सरकार देश में कई जगह डिटेंशन सेंटर बना रही है. कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने संसद में भी ये बात कही.कल पीएम ने जोर देकर कहा कि ये बात झूठ है. लेकिन कांग्रेस अड़ी हुई है कि सरकार देश में डिटेंशन सेंटर बनवा रही है. क्या है इसकी सच्चाई.
Comments