Arth Jagat: Top News from the Business World
Description
निजी क्षेत्र की कंपनी एस बैंक की मुश्किलें थम नहीं रही हैं। आरबीआई की ताजा रिपोर्ट में बैंक ने अपनी बुरे कर्ज के आंकड़े को छुपाया। एस बैंक ने मार्च 2019 तक 3,277 करोड़ रूपए के फंसे हुए कर्ज की जानकारी नहीं दी।बैंक ने सितंबर तिमाही में 600 करोड़ का नुकसान रिपोर्ट किया है। यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर ने अपने 2.04 करोड़ शेयरों को खुले बाजार में बेच दिया है। इन शेयरों की बिक्री के बाद राणा कपूर की बैंक में हिस्सेदारी मात्र 0.8 फीसदी रह गई है। इसके अलावा बैंक में निवेश करने वाली अन्य कंपनियां जैसे कि यस कैपिटल और मॉर्गन क्रेडिट ने अपनी बची हुई 0.8 फीसदी हिस्सेदारी को बेच दिया है
Comments