Bihar के 29 जिलों में कोरोना,5 जिले Red Zone, सीमाएं सील | Coronavirus in Updates
Description
#Lockdown #COVID2019india #IndiaFightsCoronavirus
कोरोना वायरस का कहर जारी है। बिहार में कोरोना वायरस जनित महामारी से राज्य के 38 में से 29 जिले प्रभावित हैं। इस वायरस के कारण सबसे अधिक प्रभावित जिलों में मुंगेर, पटना, बक्सर, नालंदा,सीवान, कैमूर और गोपालगंज शामिल है। अब तक की रिपोर्ट के अनुसार मुंगेर में 92, पटना में 44, बक्सर में 40, नालंदा में 35, सीवान में 30, कैमूर और गोपालगंज में 18-18 कोरोना के संक्रमित मरीज की पहचान की जा चुकी है।
#Lockdown3 #LockdownExtended #Lockdownextention
बिहार के रोहतास में 11 सहित पांच जिलों में कोरोना के कुल 19 संक्रमित मरीजों की पहचान गुरुवार को की गयी। वहीं, सीतामढ़ी में चार, पटना में दो और सारण में दो मरीज को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 422 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रोहतास में 10 मरीज पुरुष है और उनकी उम्र 37, 51, 20, 22, 30, 2, 34, 47, 24 और 21 वर्ष है और एक महिला 20 वर्ष की कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है। वहीं, सीतामढ़ी के झुकती बोहरा क्षेत्र में 41, 42 और 32 वर्षीय तीन पुरुष और 38 वर्षीय एक महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
संजय कुमार ने बताया कि पटना के फायनेंस कॉलोनी निवासी 45 साल के और मीठापुर के 32 साल के पुरुष को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जबकि सारण के सोनपुर निवासी 62 साल के पुरुष और नजीब निवासी 35 साल की महिला को कोरोना पॉजिटव पाया गया। सभी संक्रमितों के संपर्क की जांच की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में कोरोना संक्रमित 84 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों में लौट चुके है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में अभी कोरोना के 323 एक्टिव संक्रमित इलाजरत है। वहीं, बिहार में अबतक मात्र 2 मरीज की ही कोरोना के कारण मौत हुई है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम तक राज्य में 22 हजार 672 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। राज्य के छह प्रयोगशाला में कोरोना के संदिग्ध मरीज के स्वाब की जांच की जा रही है। कोरोना संक्रमित 65 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं पटना एम्स में कोरोना संक्रमित कतर से लौटे मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की 17 अप्रैल को मौत हो गयी थी।
बिहार में 18 नए मामले सामने आए हैं। यानी शुक्रवार को अभी तक कुल 25 नए केस सामने आ चुके हैं। इससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 450 पर पहुंच गई है। इनमें से सर्वाधिक 11 मामले बक्सर के हैं। कैमूर और रोहतास के छह-छह और भोजपुर और नालंदा का एक-एक मामला है। राज्य के प्रधान स्वास्थ्य संजय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
केंद्र सरकार की ताजा लिस्ट में बिहार के 38 जिलों में से पांच जिलों को रेड जोन में रखा गया है, जबकि 20 जिलों को ऑरेंज और 13 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है। रेड जोन वाले जिलों में मुंगेर, पटना, रोहतास, बक्सर और गया शामिल है। ऑरेंज जोन वाले जिलों में नालंदा, कैमूर (भभुआ), सिवान, गोपालगंज, भोजपुर, बेगूसराय, औरंगाबाद, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, अरवल, सारण, नवादा, लखीसराय, बांका, वैशाली, दरभंगा, जहानाबाद, मधेपुरा और पूर्णिया शामिल है। इसके अलावा ग्रीन जोन वाले जिलों में शेखपुरा, अररिया, जमुई, कटिहार, खगरिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सहरसा, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी और सुपौल शामिल हैं।
कोरोना महामारी के बीच बिहार में अचानक मौसम बदल गया है। राजधानी पटना सहित आसपास के जिलों में तेज आंधी के बाद बारिश हो रही है। दरअसल आज सुबह से ही मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला दिख रहा था। अभी पटना में तेज हवा के साथ घने बादल छाए हैं और गरज के साथ बारिश हो रही है तो वहीं कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है।
#Covid19 #Train #Jharkhand
#Hatia #Railways #PassengerTrain
#Coronavirus #Lockdown
Comments