Bihar Board Topper: Top 10 में सिमुलतला स्कूल 14 स्टूडेंट्स
Description
बिहार के 16 लाख 50 हजार छात्र और छात्राओं का इंतजार उस वक्त खत्म हो गया जब मैट्रिक के नतीजों की घोषणा की गई. बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने परिणाम की घोषणा की. नतीजों में एक बार फिर उसी सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र और छात्राओं का जलवा रहा जिसे टॉपर (Bihar Board Result Topper) की फैक्ट्री कहा जाता है. पहले स्थान पर संयुक्त रूप से तीन छात्र और छात्रा रहे सिमुलतला आवासीय विद्यालय (Simultala school Jamui) की छात्रा पूजा कुमारी और शुभदर्शिनी को 484 अंक मिले जबकि रोहतास के संदीप को भी 484 अंक मिले.
#MatricTopper #BiharBoardResult #MatricResul
Comments