The Most Viewed Videos of all Time
Welcome
Login / Register

Corona Vocabulary: Hindi में जाने इन words का proper meaning

Thanks! Share it with your friends!

URL

You disliked this video. Thanks for the feedback!

Sorry, only registred users can create playlists.
URL


Added by in Top 10
25 Views

Description

Corona Vocabulary: Hindi में जाने इन words का proper meaning
Hello Freinds!

CORONA VOCABULARY
DIFFERENCE BETWEEN QUARANTINE/ISOLATION/LOCKDOWN/SOCIAL DISTANCING


दोस्तों , जैसे जैसे दुनिया भर में Corona virus के cases की संख्या बढ़ती जा रही हैं , यह ज़रूरी होता जा रहा हैं की हम इससे जुड़े सभी शब्दों के अर्थ अच्छे से समझ लें क्योंकि अब यह ज़िन्दगी और मौत का मामला हैं। इस बीमारी से जुड़े शब्दों को अक्सर गलत तरीके से समझा जा रहा है। इनके सही अर्थ जानना और उस हालत में क्या करना हैं और क्या नहीं करना यह जानना आवश्यक है। आज के इस lesson में हम social distancing , quarantine ,isolation और lockdown के अंतर को विस्तार से हिन्दी में समझेंगे।

Social distancing
social distancing का मतलब है आपस में दूरी बनाकर रखना। corona virus सम्पर्क होने से ही फैल सकता है। इसी लिए first stage में सबसे ज़रूरी बात है समाज में दूरी बना के रखना। समूह से बचे। इस समय स्कूल ,कॉलेज बंद कर दिए जाते हैं। लोग घर से काम करते हैं। offices बंद रखा जाता है। अगर आप बाहर जाते हैं तो लोगों से निश्चित दूरी बना के रखे। किसी से हाथ न मिलाए। सिर्फ नमस्ते का उपयोग करें। इस समय आप बाहर जा सकते है लेकिन ध्यान रखे लोगों से या भीड़ से बचे।
# Social distancing is an effective tool to fight the Corona menace.
Corona के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी बना के रखना एक कामगार हथियार है।
# Social distancing is the need of the hour.

सामाजिक दूरी बना के रखना समय की माँग है।

Quarantine
quarantine एक serious शब्द है। इसका मतलब है सब से बिलकुल अलग थलग रहना। अगर कोई संक्रमित है कोरोना वायरस से तो स्वास्थ्य विभाग या सरकार सुनिश्चित करती है की वह सब से दूर रहे। अगर किसी का ऐसे किसी इंसान के साथ सम्पर्क हुआ हो तो भी उसे 14 दिन के लिए घर में बंद रहना चाहिए क्यों कि अक्सर कोरोना virus के संक्रमण के लक्षण कुछ दिनों बाद ही दिखते है। इसके दौरान मरीज या संवाभित मरीज को सबसे दूर रहना होता है और हर रोज़ इस बीमारी के लक्षण दिखाई दिए की नहीं इस पर नज़र रखनी होती है और अगर ऐसे लक्षण दिखे तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करना चाहिए। जो मरीज हॉस्पिटल में है उन्हें भी सब से अलग रखा जाता हैं। अगर आप ऐसे लोगों में आते है जिन्हे quarantine करना चाहिए तो अच्छे, जिम्मेदार नागरिक की तरह इसका पालन करें और दूसरों में इस बीमारी को ना फैलाए क्योंकि यह बीमारी बहुत तेज़ी से फैलती है और इस वक़्त पूरी दुनिया इस से परेशान है।

# Flouting quarantine is an irresponsible act.
Quarantine का उल्लंघन करना एक गैर जिम्मेदाराना हरकत है।

# Running away from quarantine is a foolish thing to do. It’s for the welfare of the whole society.
Quarantine से भाग जाना एक बेवकूफी वाली हरकत है। यह पूरे समाज के भले के लिए है।

Isolation
Isolation उन लोगों के लिए है जो corona positive है। यह सबसे ज्यादा सामाजिक दूरी कायम करना होता है जहां रोगी के आस पास केवल डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मी ही जा सकते है। इस दौरान रोगी हॉस्पिटल में विशेष रूप से बनाये कक्ष में ही रहता है। उसे face mask का use करना अनिवार्य है।

# Covid 19 patients need to be kept in isolation.
Covid 19 के मरीज को अलग-थलग रखना आवश्यक है।

Self -isolation - जो लोग देश के बाहर से अभी अभी आए है या फिर ऐसे किसी आदमी के संपर्क में आये है,उन्हें एहतियात के तौर पर खुद को अपने ही घर में 14 दिन के लिए बंद कर लेना चाहिए। उन्हें लोगों से नहीं मिलना चाहिए, भीड़ -भाड़ वाली जगह से दूर रहना चाहिए और पार्टी वगैरह में नहीं जाना चाहिए। यह isolation आप खुद चुनते हैं समाज की भलाई के लिए। यह ज़रूरी है क्यों कि कई बार कोरोना के symtomps कुछ दिन बाद दिखाई देते है। ऐसे में अगर आप self isolation में जाते है तो इसे फैलने से रोकते है।

# If you have just returned from outside the country, you should self- isolate as a prevention.
अगर आप अभी अभी विदेश से लौटे हैं तो एहतियात के तौर पर खुद को सबसे अलग कर लेना चाहिए ।

Lockdown
Lockdown का मतलब होता है लोगों के आने जाने पर रोक लगा देना, covid 19 को फैलने से रोकने के लिए। यह लोगों की मर्ज़ी से नहीं होता है। यह फैसला सरकार ही लेती है ताकि लोगों की बे रोकटोक आवाजाही को रोका जा सके। यह एक गंभीर फैसला होता है और तभी लिया जाता है जब अत्यंत ज़रूरी हो। Covid 19 जैसी गंभीर बीमारी जो बहुत तेजी से फैलती है उसे रोकने के लिए यह कदम उठाना बेहद ज़रूरी है।
Lockdown के दौरान trains , buses ,flights और सार्वजनिक परिवाहन को बंद कर दिया जाता है।
अत्यंत ज़रूरी सेवाएं जैसे दवा की दुकानें , किराने की दुकान , दूध , फल सब्ज़ी की दुकानों के अलावा बाकी सब दुकानें ,बाज़ार , malls ,eateries बंद कर दिए जाते हैं।
सिर्फ़ ज़रूरी कामों के लिए ही घर से निकल सकते है वह भी एक ही आदमी एक घर से।
इस समय लोगों के आने जाने पर नज़र रखी जाती है ताकि इस खतरनाक बीमारी से छुटकारा पाया जा सकें।



Watch more video:-

Top 10 English phrases to talk about the future: English learning video
https://youtu.be/MfMnXePvhsI

Coronavirus से related कुछ बहुत ही Important English words: English vocabulary
https://youtu.be/bQWVNL9f3sU

How से कैसे बनाये English में Questions: English grammar
https://youtu.be/-5aiAZhxvYg


Visit HinKhoj at https://hinkhoj.com to learn about our language learning products.

Follow us on instagram at https://www.instagram.com/_u/hinkhoj/

Post your comment

Comments

Be the first to comment
RSS