CORONAVIRUS : दुनिया भर में तबाही , 12000 लोगो में फैला वायरस, 300 लोगो की मौत
Description
#CORONAVIRUS #CORONAVIRUSFACTS #CORONAVIRUSCHINA #CORONAVIRUSAMERICA #CORONAVIRUSINDIA #INDIACORONAVIRUSCASE
कोरोनावायरस का कहर चीन से शुरू होकर दुनियाभर के कई देशों में फैल रहा है। संयुक्त राज्य अमेरिका में भी इसके कई मरीज मिले हैं। देश में कोरोनावायरस का प्रकोप और तेज न हो इसके लिए अमेरिका ने पिछले दो सप्ताह में चीन की यात्रा पर गए विदेशी नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिका में अभी तक इससे प्रभावित छह मामले सामने आ चुके हैं। वहीं चीन में कोरोनावायरस के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 259 हो गई है।
चीन से फैले कोरोनावायरस से दुनिया भर में 9,800 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। चीन ने शुक्रवार शाम तक 9,692 मामलों की पुष्टि की है। वहीं, हांगकांग में 12 और मकाऊ में पांच मामले सामने आए हैं। अब तक इस वायरस से चीन में 259 लोगों की मौत हुई है, जिसमें अधिकतर मौतें चीन के हुबेई प्रांत में हुई हैं। इसी प्रांत में दिसंबर में नए तरीके के कोरोनावायरस का पता चला था।
rइसी बीच भारत ने भी अपने नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें एयरलिफ्ट करने का फैसला लिया। शनिवार सुबह 7.26 बजे एयर इंडिया के विशेष विमान बोइंग 747 से वुहान से 324 भारतीय यात्रियों का पहला जत्था दिल्ली पहुंचा। बोइंग 747 जंबो विमान ने शनिवार तड़के वुहान के तियान्हे airport से उड़ान भरी थी और सुबह 7:26 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी airport पर उतरा। 324 यात्रियों में तीन नाबालिग और 211 छात्र शामिल हैं। इन्हें दिल्ली में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, छावला शिविर और हरियाणा के मानेसर में भारतीय सेना शिविर में 14 दिनों के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा।
आईटीबीपी ने बताया कि 324 भारतीयों में से 103 को हवाई अड्डे से छावला कैंप, दिल्ली में मेडिकल ऑब्जर्वेशन के लिए भेजा गया है।
चीनी अधिकारियों ने स्क्रीनिंग के दौरान उच्च तापमान की सूचना के बाद छह भारतीयों को नहीं आने दिया। एक यात्री ने बताया कि उच्च तापमान की वजह से उन्हें विमान से उतार दिया गया। दिल्ली हवाई अड्डे पर भी एक स्क्रीनिंग कैंप बनाया गया है।
बता दें कि चीन में कोरोनावायरस के खतरे के मद्देनजर वहां से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए एअर इंडिया का 423 सीटों वाला बी747 विमान शुक्रवार को दिल्ली से दोपहर दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर वुहान हवाईअड्डे के लिए रवाना हुआ था।
एअर इंडिया ने कहा कि वुहान से भारतीयों को निकालने के लिए एक और विमान शनिवार दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली हवाईअड्डे से रवाना होगा। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि एक अन्य विमान आज दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली से वुहान के लिए रवाना होगा जिसमें डॉक्टरों की टीम वही होगी लेकिन चालक दल के सदस्य और विमान अलग होगा।
देश और दुनिया की ख़बरें, गज़ब फैक्ट्स, साइंस की खबरें, खेल की खबरें, इतिहास, माइथोलॉजी, एस्ट्रोलॉजी, के साथ दुनिआ भर की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारे चैनल को |
FOR MORE INTERESTING AND BEST NEWS FROM ALL AROUND THE WORLD SUBSCRIBE TO VYRLL ONE
Social media :
Twitter : https://twitter.com/VYRLLONE
facebook : https://fb.me/VYRLLONE
youtube : https://www.youtube.com/channel/UC1648UsqoSd9FTriM_oNMQQ?view_as=subscriber
Comments