Curtain Raiser Video Hindi of GSLV F10 GISAT 1 Mission
Description
सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एस.डी.एस.सी.) शार, श्रीहरिकोटा के द्वितीय प्रमोचन पैड से भूतुल्यकाली उपग्रह प्रमोचक रॉकेट (जी.एस.एल.वी.-एफ10) द्वारा भू-प्रतिबिंबन उपग्रह (जी.आई.सैट-1) का प्रमोचन किया जाएगा।
जी.आई.सैट-1 का वजन लगभग 2275 कि.ग्रा. है और यह एक अत्याधुनिक दक्ष भू-प्रेक्षण उपग्रह है, जिसे जी.एस.एल.वी.-एफ10 द्वारा भूतुल्यकाली अंतरण कक्षा में स्थापित किया जाएगा। तदनंतर, उस में लगी नोदन प्रणाली का उपयोग करते हुए यह उपग्रह अंतिम भूस्थिर कक्षा में पहुंच जाएगा।
Video Courtesy: ISRO
Subscribe to #PIB India for official videos on Government of India
All you need to is to press the BELL ICON
Comments