Indian State Of Forest Report 2019 || भारतीय वन स्थिति रिपोर्ट 2019 ।। Ias Ras #Isfr2019
Description
Indian State Of Forest Report 2019 || भारतीय वन स्थिति रिपोर्ट 2019 ।। Ias Ras
जंगल के बिना इस धरती की कल्पना भी नहीं की जा सकती। हमारा जीवन सीधे तौर पर प्रकृति से जुड़ा हुआ है पर जिस तेज़ी से हम जंगलों की कटाई कर रहे हैं। इसका भुगतान भी हमको ही करना पड़ रहा है। ओज़ोन परत भी लगातार सिकुड़ रही है। शुद्ध वायू और शुद्ध जल के लिए हम तरस रहे हैं। सिर्फ एक देश ही नहीं पूरी दुनिया में ये एक चिंता का सबब बना हुआ है। भारत जैसे विशाल आबादी वाले देश में ये चुनौती और भी गंभीर हो जाती है पर अगर हम इसकी गंभीरता को समझें तो हम आधुनिकता के साथ प्राकृति का संतुलन बनाने में कामयाब हो सकते हैं। वन संरक्षण की दिशा में कड़े फैसले लेकर आने वाली नस्लों को जीवनदान दे सकते हैं। हमें प्राकृतिक सम्पदा के दोहन पर अंकुश लगाना ही होगा। अच्छी ख़बर तो ये है की भारत सरकार के लगातार प्रयास के मद्देनज़र अब नतीजे दिखने लगे हैं। केंद्र सरकार ने वन क्षेत्र की स्थिति रिपोर्ट 2019 जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दो सालों में देश के हरित क्षेत्र में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जलवायु परिवर्तन के इस दौर में ये रिपोर्ट बहुत ही सकारात्मक है। विशेष के इस अंक में हम बात करेंगे वन क्षेत्र पर जारी ISFR रिपोर्ट की, जानेंगे हरित क्षेत्र में अलग-अलग राज्यों की स्थिति और समझेंगे भारतीय वन नीति को...
#Isfr2019
Indian State Of Forest Report 2019 || भारतीय वन स्थिति रिपोर्ट 2019 ।। Ias Ras
वन स्थिति रिपोर्ट 2019
भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2019
भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2019 pdf
भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2017 pdf
isfr report 2017 in hindi
isfr report 2019 in hindi
isfr report 2019 upsc
isfr रिपोर्ट 2019
thanks for watching......
Comments