Morning News Tak Top 5: मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती|
Description
रेल सेवा बहाल करने की दिशा में रेलवे का बड़ा फैसला, शुरूआत में दिल्ली से 15 शहरों के बीच 12 मई से चलाई जाएंगी ट्रेनें....नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हावड़ा, डिब्रूगढ़, अगरतला, पटना, बिलासपुर, भुवनेश्वर, और रांची के लिये चलेंगी ट्रेनें.....सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई, अहमदाबाद, और जम्मू पहुंचाए जाएंगे प्रवासी मजदूर......IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से होगी बुकिंग, एजेंड के जरिए टिकट बुकिंग की सुविधा नहीं....
सीने में दर्द की शिकायत के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दिल्ली के एम्स में भर्ती- तबीयत खराब होने के बाद रविवार की रात उन्हें दिल्ली के एम्स में कराया गया भर्ती.......कार्डियो थोरासिक वॉर्ड में हुए भर्ती.... तो वहीं, देर रात लखनऊ में बिगड़ी मुलायम सिंह की तबीयत- मेदांता में कराए गए शिफ्ट...24 घंटे में दो बार अस्पताल में हुए भर्ती...
पीएम मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, कोरोना संकट के बीच मुख्य मंत्रियों से पीएम मोदी की पांचवी वार्ता.....पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों संग बैठक दो पारियों में होगी, पहला सत्र दोपहर से 3 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगा ... दूसरा सत्र शाम 6 बजे शुरू होगा......पीएम की बैठक में इस बार सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दिया जाएगा बोलने का मौका .... इससे पहले सिर्फ 10 से 11 सीएम ही रखते थे अपनी बात.....
देश में बेकाबू हुई कोरोना की रफ्तार, 63 हज़ार के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 2100 से ज्यादा मरीजों की मौत....महाराष्ट्र में 24 घंटे में 53 मरीजों की मौत, 1278 नए मरीज, अबतक 22 हज़ार से ज्यादा संक्रमित, 832 लोग गंवा चुके हैं जान....मुंबई में 24 घंटे में 19 कोरोना पीड़ितों की मौत ... अब तक मुंबई में कोराना से 508 लोगों की गई जान...धारावी में भी कोरोना के 26 नए मरीज सामने आए
ऑपरेशन वंदे भारत मिशन का आज पांचवां दिन ... एयर इंडिया के विमान से मलेशिया से रेस्कयू किए गए 2 बच्चों समेत 177 भारतीय, कोच्चि एयरपोर्ट पर हुई लैंडिंग.....मनीला से 241 भारतीयों को किया गया रेस्कयू ... मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा विमान...अमेरिका से रेस्क्यू किए जा रहे भारतीयों को लेकर विजयवाड़ा पहुंचेगा विमान ... गन्नावरम एयरपोर्ट पर तैयारी पूरी.....
You can follow us at:
News Tak Youtube: https://www.youtube.com/newstak
News Tak Facebook: https://www.facebook.com/newstakofficial
News Tak Twitter: https://twitter.com/newstakofficial
News Tak Instagram: https://www.instagram.com/newstakofficial/
For Advertising queries, please give us a missed call on +917827000333 Or mail us at [email protected]
Comments