PRIME TIME NEWZ TOP 10
Description
1. यूपी के उन्नाव में सनसनीखेज मामला 3 लड़कियों के गले घोटे गए। जिसमें 2 मृत व 1 जिंदगी और मौत से लड़ रही जंग।
2. यूपी में विधानमंडल का बजट सत्र आज से हुआ शुरू। सत्र में प्रदेश सरकार को किसान, कानून और महंगाई पर विपक्ष ने घेरा।
3. दिल्ली कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला बोला प्रताड़ना की शिकार महिला को दशकों बाद भीसी शिकायत दर्ज कराने का अधिकार।
4. सीडीआरआई ने कोरोना जांच के लिए बनाई पूरी तरह स्वदेशी व आत्मनिर्भर किट इंडिफ्लोर कोविड।
5. यू पी एसटीएफ ने किया बड़ा खुलासा आतंकी संगठन पीएफआई की देशभर में हमले की थी साजिश।
6. यू पी के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आज से कर सकते हैं आवेदन।
7. पूरे देश मे बढ़ते पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के दामो से लोगों में आक्रोश हुआ व्याप्त।
8. यू पी के अमरोहा में किराना व्यसायी के मासूम पुत्र की तीस लाख रुपये के लिए पड़ोसी ने अपहरण कर की हत्या।
9. सोना हुआ दस हज़ार सस्ता। 8 महीने के निचले पायदान पर पहुंचा।
10. आईपीएल-14 के लिए आज से लगेगी खिलाड़ियों की मंडी। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को ऊंचे दाम मिलने के आसार।
Comments