Private Bank Crisis : 31 मार्च को दिवालिया हो सकते कई बैंक ! MSME Crisis ! JIO Plan !
Description
About this video ---- topic (1) देश के जीडीपी में मध्यम और छोटी इकाईयों का योगदान 28% है और निर्यात में 40%. है। यह क्षेत्र 11 करोड़ लोगों को रोजगार देता है। नोटबन्दी के बाद इसी क्षेत्र की सबसे ज़्यादा कमर टूटी है। इकनोमिक सर्वे 2019-20 को उठा लीजिये। 2011-12 में जहां फीमेल लेबर फ़ोर्स पार्टिसिपेशन रेट 33.1% था, जो 2017-18 में घटकर 25.3% पर आ गया है।
Topic (2) देश के जीडीपी में मध्यम और छोटी इकाईयों का योगदान 28% है और निर्यात में 40%.
यह क्षेत्र 11 करोड़ लोगों को रोजगार देता है। नोटबन्दी के बाद इसी क्षेत्र की सबसे ज़्यादा कमर टूटी है। दिसंबर 2019 की स्थिति में देश की बैंकों पर 9 लाख 10 हज़ार 800 करोड़ का नॉन परफार्मिंग एसेट्स का बोझ है।
इसी में अगर बिगड़ी हुई संपत्तियों को भी जोड़ लें तो 16 लाख 88 हजार 600 करोड़ का अतिरिक्त बोझ है। यानी कुल 26 लाख करोड़ से ज्यादा का लोन खतरे में है।
अब अगर 31 मार्च 2020 तक देश के 2 लाख से ज़्यादा MSME की माली हालत को भी NPA में जोड़ दिया जाए तो इसी साल अप्रैल में दिवालिया बैंकों की लाइन लग सकती है।
Topic - (3) जियो चाहती है कि आप पांच गुना महंगा डेटा खरीदे। कंपनी ने ट्राई से अपील की है कुछ दिनों बाद प्रति जीबी डेटा को 15 रुपये कर दिया जाए। इतना ही नहीं जियो चाहती है कि आने वाले 6 से 9 महीनों में इस फ्लोर प्राइस को बढ़ाकर 20 रुपये प्रति जीबी कर दिया जाना चाहिए।
Support me on patreon ---https://www.patreon.com/Multipurposeknowledge
Support me instamojo https://instamojo.com/@Hokamdev
Support me on phone pay upi id
Comments