Samachar @10 am | Air India's 2nd flight lands in Delhi with 321 Indians, other top news
Description
1. कोरोनावायरस से प्रभावित वुहान शहर से 321 भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया दूसरा विमान दिल्ली आया ... वुहान से अबतक निकाले गए कुल 645 भारतीयों में 282 छात्र शामिल...चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 304 हुई
2. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में आई तेजी. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, और अमित शाह सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता आज दिल्ली के विभिन्न इलाकों में करेंगे चुनाव प्रचार... आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल का कई विधानसभा क्षेत्रों में होगा रोड शो
3. देश के सभी वर्गों ने खुलकर की बजट की प्रशंसा, प्रधानमंत्री ने कहा- बजट सरकार की 'न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन' की प्रतिबद्धता को करेगा मजबूत.. पीएम ने बजट की सराहना करते हुए कहा- बजट में विजन भी है और एक्शन भी
4. न्यूजीलैंड में पहली बार टी-20 सीरीज जीतने के बाद भारत आज माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर होने वाले पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में 5-0 की क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा मैदान में.
5. साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरूष एकल वर्ग का फ़ाइनल आज,सर्बिया के नोवाक जोकोविच के सामने होंगे ऑस्ट्रिया के डौमनिक थीम.. अमेरीका की सोफिया केनिन ने पहली बार जीता महिला एकल ग्रैंड स्लैम..
Comments