Top 10 gold country in the world 2020 || World Gold Council |top countries with largest gold reserve
Description
Real World Knowledge, Politics, Education, Science & Technology
Top 10 gold country in the world 2020
Gold Top Ten
World Gold Council
top 10 countries with largest gold reserve 2020
10. Netherlands
Netherlands: Below the sea level, this is why it is also called a floating country, the Netherlands comes in 10th place in terms of gold reserve. According to the World Gold Council, the Netherlands has 613 tonnes of gold. This is 68 percent of its total foreign exchange reserves.
10. नीदरलैंड्स
नीदरलैंड्स: समुद्रतल से नीचे है इसीलिए इसे पानी में तैरता हुआ देश भी कहते हैं नीदरलैंड्स गोल्ड रिजर्व रखने के मामले में 10वें स्थान पर आता है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, नीदरलैंड्स के पास 613 टन सोना है। यह उसके कुल विदेशी मुद्रा भंडार का 68 फीसदी है।
9. भारत
एक समय में भारत को 'सोने की चिड़िया' कहा जाता था। मौजूदा समय में भारत के पास 618 फीसदी सोना है। इसके साथ ही सबसे ज्यागा गोल्ड रिजर्व के मामले में भारत 9वें स्थान पर आता है। यह उसके कुल विदेशी मुद्रा भंडार का सात फीसदी है।
भारत में सबसे ज्यादा सोना कर्नाटक की हुत्ती खदान से निकाला जाता है। इस लिहाज से भारत में कर्नाटक सोने का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है। इसके बाद आंध्रप्रदेश दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है। इनके अलावा झारखंड, केरल, मध्यप्रदेश में भी सोना की छोटी-बड़ी खदानें और अब उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सोने का भंडार मिलने के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि सोना उत्पादन के मामले में भारत लंबी छलांग मारकर दुनिया में दूसरे स्थान पर आ जाएगा. अभी भारत सोना भंडार के मामले में काफी पीछे है.
8. जापान
जापानी अपने देश को निप्पॉन कहते हैं, जिसका मतलब सूर्योदय है। जापान गोल्ड रिजर्व रखने के मामले में आठवें स्थान पर है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, जापान की ऑफिशियल गोल्ड होल्डिंग 765.2 टन है। जो विदेशी मुद्रा भंडार का 2.8 फीसदी है।
7. स्विट्जरलैंड
स्विट्जरलैंड मध्य यूरोप का एक देश है। इसकी 60 % सरज़मीन ऐल्प्स पहाड़ों से ढकी हुई है,स्विट्जरलैंड
गोल्ड रिजर्व रखने की सूची में 7वें स्थान पर स्विट्जरलैंड है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, स्विट्जरलैंड के पास 1,040 टन सोना मौजूद है। यह उसके कुल विदेशी मुद्रा भंडार का छह फीसदी है।
6. चीन
चीन विश्व की प्राचीन सभ्यताओं में से एक है जो एशियाई महाद्वीप के पूर्व में स्थित हैचीन
सोने को रिजर्व रखने के मामले में भारत का पड़ोसी देश चीन छठे स्थान पर है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, चीन के पास 1948.3 टन सोना मौजूद है, जो इसके विदेशी मुद्रा भंडार का 2.9 फीसदी है।
5. रूस
रूस पूर्वी यूरोप और उत्तर एशिया में स्थित एक विशाल आकार वाला देश।
रूस संघ गोल्ड रिजर्व रखने के मामले में पांचवें स्थान पर आता है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, रूस के पास 2241.9 टन सोना है, जो इसकी विदेशी मुद्रा भंडार का 20.2 फीसदी है।
4. फ्रांस
गोल्ड रिजर्व रखने के मामले में फ्रांस का विश्व में चौथा स्थान है। यह यूरोप का तीसरा सबसे ज्यादा सोना रखने वाला देश है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक फ्रांस के पास 2,436 टन सोना मौजूद है, जो कुल विदेशी मुद्रा भंडार का 62.9 फीसदी है।
3. इटली
इटली यूरोप महाद्वीप के दक्षिण में स्थित एक देश है
गोल्ड रिजर्व रखने के मामले में इटली का विश्व में तीसरा स्थान है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, इटली के पास 2,451.8 टन सोना मौजूद है, जो कुल विदेशी मुद्रा भंडार का 68.4 फीसदी है। इटली यूरोपीय देशों में जर्मनी के बाद दूसरा सबसे बड़ा देश है, जिसके पास इतना सोना मौजूद है।
2. जर्मनी
यूरोप महाद्वीप में स्थित एक देश है
गोल्ड रिजर्व रखने के मामले में जर्मनी दूसरे स्थान पर है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, जर्मनी के आधिकारिक गोल्ड होल्डिंग 3,366.8 टन है। इसकी कुल विदेशी मुद्रा भंडार में 73 फीसदी हिस्सेदारी है। यूरोपीय देशों में जर्मनी के पास सबसे ज्यादा सोना है।
1. अमेरिका
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) की रिपोर्ट के अनुसार, गोल्ड रिजर्व रखने के मामले में अमेरिका पहले स्थान पर है। पूरे विश्व में सबसे ज्यादा सोना रखने वाला देश अमेरिका है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, अमेरिका के पास 8,133.5 टन सोना है। यह उसके कुल विदेशी मुद्रा भंडार का 76.9 फीसदी है।
अमेरिकी कंपनी फ्रीपोर्ट-मैकमोरन ग्रासबर्ग खदान से सोना, चांदी और तांबा निकालने का काम करती है.दुनिया में सोना की दूसरी बड़ी खदान अमेरिका के नेवादा के एल्कोव में है
Comments