Top 10 Government Exams After Graduation in Hindi
Description
Civil Services exam जिसे Indian Administrative Service Exam या IAS Exam के नाम से भी जाना जाता है।
Civil Services Examination भारत में एक राष्ट्रीय स्तर की competitive परीक्षा है जो भारत सरकार की विभिन्न Civil Services में भर्ती के लिए Union Public Service Commission द्वारा आयोजित की जाती है।
इस प्रतिष्ठित परीक्षा को clear करने के बाद आप Administrative Service, Indian Foreign Service, and Indian Police Service के साथ साथ कई और Central government services like Indian Audit and Accounts Service, Indian Customs जैसी और services को join कर सकते हैं।
इस परीक्षा को देने के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 32 वर्ष है।
Notification आम तौर पर Feb/March के महीनों में जारी की जाती है।
Indian Forest Services Exam
IFS exam जिसे UPSC द्वारा Indian Forest Service के अधिकारियों की भर्ती के लिए लिया जाता है।
आपके पास mathematics, physics, chemistry, botany, zoology, geology, statistics, veterinary science and animal husbandry जैसे विषयों में से कम से कम एक के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या फिर इस exam के लिए apply करने के लिए आपके पास engineering, forestry, agriculture या medicine में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
इस परीक्षा के लिए Notification February के महीने में जारी की जाती है और preliminary examination May के महीने में आयोजित किया जाता है।
Combined Engineering Services Exam
IES परीक्षा Union Public Service Commission (UPSC) द्वारा Engineering Services की चार श्रेणियों में engineers की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। वो चार श्रेणियां हैं:
• Civil Engineering
• Mechanical Engineering,
• Electrical Engineering और
• Electronics & Telecommunication Engineering
इस exam को पास करने के बाद candidates
• The Indian Railways
• Central Engineering Service
• Survey of India
• Engineering branches of Indian Ordnance Factories Service
• Military Engineer Services आदि departments मे अपनी सेवाए देते हैं।
इस exam के लिए eligible होने के लिए आपको B.E में डिग्री या संबंधित शाखा में समकक्ष होना जरूरी है। और परीक्षा के वर्ष, 1st August, को आपकी 21 साल और 30 साल के बीच होनी चाहिए।
इस exam की Notification September के महीने में जारी किया जाता है।
Combined Defense Services Exam
CDSE UPSC द्वारा Armed Forces में Commissioned Officers की selection के लिए conduct करवाया जाता है। यह February और September के महीनों में एक वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है।
Army को join करने के लिए, आपको किसी भी stream में graduate होना चाहिए और Air force or navy के लिए, आपका मुख्य विषयों के रूप में Math, Physics and Chemistry के साथ graduate होना जरूरी है।
उम्मीदवार 18 वर्ष से 24 वर्ष की आयु के बीच, भारतीय, अविवाहित और शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह से फिट होना चाहिए।
RBI Grade B Exam
Reserve Bank of India RBI Grade B Exam का आयोजन करता है,
June में इसके Notification out होते हैं। और परीक्षा August में आयोजित की जाती है। इस exam को देने की अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है।
SBI PO Exam
SBI PO exam राष्ट्र भर में भारतीय state bank की branches के लिए Probationary Officers की भर्ती के लिए आयोजित करता है।
इस परीक्षा की notification आम तौर पर April में जारी होती है।
इस exam को देने के लिए आपने 60% या उससे आधिक अंकों के साथ Graduation की हो। इस exam के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष है और आप इस exam को अधिकतम 4 बार दे सकते हैं।
IBPS PO/MT Exam
IBPS PO/MT Exam Institute of Banking Personnel Selection 20 Public Sector Banks में Probationary Officers and Management Trainees के पद के लिए कर्मियों का चयन के लिए करवाया जाता है।
IBPS PO/MT Exam परीक्षा देने के लिए न्यूनतम अंक की आवश्यकता नहीं होती।
IBPS PO exam के लिए Notification July के महीने में जारी किया जाती है।
आयु सीमा 20 से 30 वर्ष है। और reserved category को आयु में छूट दी गई है।
IBPS SO Exam
IBPS SO Combined Written Exam या IBPS SO CWE Institute of Banking Personnel Selection द्वारा आमतौर पर एक साल में दो बार Specialist Officer के पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित किया जाता है जैसे की:
• I.T. Officer (Scale I)
• Agricultural Field Officer (Scale I)
SSC CGLE
SSC CGLE Staff Selection Commission द्वारा हर साल Central Government departments’ में विभिन्न Gazzeted and Non-Gazzeted posts जैसे Assistant Audit Officer, Assistant Accounts Officer आदि के लिए आयोजित किया जाता है।
इस परीक्षा को देने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से कम और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
LIC AAO Exam
Life Insurance Corporation Assistant Administrative Officer Exam LIC में Assistant Administrative Officer की भर्ती के लिए आयोजित की जाता है।
इस exam को देने के लिए आप की आयु 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
इन exams के अलावा, Graduates के लिए state administrative services में Punjab Civil Services Exam or Haryana Civil Services Exam। ये exam उम्मीदवारों की भर्ती State Civil Services officers, Deputy Superintendent of Police and Tehsildar आदि जैसी posts के लिए आयोजित किए जाते है।
#topgovernmentexams #governmentexamsaftergraduation
Comments