Top 10 News | Uttar Pradesh में TRP घोटाले की जांच अब करेगी CBI
Description
#News18UP #PMModiNews #CMYogi
टीआरपी घोटाले को लेकर उत्तर प्रदेश में भी एक मामला दर्ज किया गया है. जिसके बाद यूपी सरकार ने इस मामले को सीधे सीबीआई को सौंप दिया. जिसके बाद सीबीआई ने केस अपने हाथों में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरी तरफ इसी मामले में मुंबई पुलिस की एक स्पेशल टीम भी जांच में जुटी है. सबसे पहले इस टीआरपी रैकेट का खुलासा मुंबई पुलिस की तरफ से ही किया गया था, जिसमें रिपब्लिक टीवी सबसे बड़ा नाम था.
कोरोना संकट पर पीएम मोदी ने सातवीं बार राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक कठिन समय से निकलकर हम आगे बढ़ रहे हैं. थोड़ी सी लापरवाही हमारी गति को रोक सकती है. हमारी खुशियों को धूमिल कर सकती है. जीवन की जिम्मेदारियों को निभाना और सतर्कता ये दोनो साथ-साथ चलेंगे तभी जीवन में खुशीयां बनी रहेंगी.
चंदपा थाना क्षेत्र के बुलगढ़ी गांव में दलित बिटिया के साथ दरिंदगी (Hathras Case) में शुरुआत से ही पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में रही है. अब इस मामले में पुलिस की एक और लापरवाही सामने आई है. अलीगढ़ जेल में बंद चारों आरोपियों में से एक की हाईस्कूल की मार्कशीट सामने आई है. मार्कशीट के मुताबिक, आरोपी नाबालिग है.
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ (Manohar Lal Panth) उर्फ मन्नू कोरी ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने ललितपुर (Lalitpur) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लड़कियों को एक हाथ में छोटा सा चाकू (Knife) रखा चाहिए.
पंजाब की रोपड़ जेल में बंद माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी (Mafia Don Mukhtar Ansari) को मेडिकल बोर्ड ने 3 महीने तक बेड रेस्ट करने को कहा है. मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख़्तार अंसारी डायबिटीज, स्लिप डिस्क और डिप्रेशन समेत कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे। इसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्विटर के जरिए दी। उन्होंने कहा, 'आज शाम छह बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आप जरूर जुड़ें।' कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रधानमंत्री मोदी पहले भी कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उत्तर प्रदेश के छोटे दुकानदारों (Street Vendors) और रोजगार करने वालों के लिए बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. पीएम मोदी 27 अक्टूबर को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (Pradhanmantri Swanidhi Yojana) के अंतर्गत संबोधित करेंगे और इस योजना के तहत ऋण वितरण करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी उत्तर प्रदेश 651 नगर निगमों में कुल 3 लाख रेहड़ी खोमचे वाले और 3 लाख छोटे दुकानदारों को ऋण बांटेंगे. पीएम मोदी इस दिन 5 लाख से अधिक लोगों के साथ संवाद करेंगे.
उत्तर प्रदेश में चल रही धान खरीद (Paddy Procurement) को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ा फैसला किया है. सीएम योगी ने कहा है कि यूपी में धान क्रय में किसानों को उचित समर्थन मूल्य दिलाने के लिए अब डीएम भी जिम्मेदार होंगे. सीएम योगी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को ये निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसानों के धान की समय से खरीद और पूरा समर्थन मूल्य मिले ये जिलाधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) जिले की मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 3 नवंबर को होना है. ऐसे में सभी प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी (BJP) के प्रत्याशी मनोज सिंह (Manoj Singh) द्वारा रुपए बांटे जाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर नवरात्र में चलाए जा रहे अभियान 'मिशन शक्ति' (Mission Shakti) के तहत महिला अपराध से जुड़े मामलों में पिछले दो दिनों में 14 अभियुक्तों को फांसी और 20 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा दिलाई गई है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अभियोजन निदेशालय ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्तों को सजा दिलवाने का काम किया है. हालांकि, मुख्यमंत्री ने इसमें और तेजी लाने की बात भी कही है.
SUBSCRIBE to get the Latest News & Updates - http://bit.ly/News18UP
Follow Us on Social Media:
Website: https://bit.ly/3auydBL
Twitter: https://twitter.com/News18UP
https://twitter.com/News18_UK
Facebook: https://www.facebook.com/News18UP/
https://www.facebook.com/News18UK/
About Channel:
News18 UP Uttarakhand is one of India's leading Hindi news channel and can be watched live on YouTube. News18 UP Uttarakhand news channel is a part of Network 18. Topics such as politics, education, health, environment, economy, business, sports, and entertainment are covered by this channel. The channel gives nationwide coverage.
News18 UP Uttarakhand ,भारत का एक मात्र भरोसेमंद और लोकप्रिय न्यूज़ चैनल है। यह चैनल नेटवर्क १८ का हिस्सा है। यह चैनल उत्तरप्रदेश एवं उत्तराखंड के सभी क्षेत्रीय खबरों के साथ साथ सरकार, राजनीति, पर्यावरण , खेल-कूद से जुड़ी राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय खबरें प्रसारित करता है|
Comments