Tourist place in kawardha, Chhattisgarh || Top 5 beautiful place in kabirdham
Description
आज के इस वीडियो में आपको कवर्धा जिले के टॉप 5 सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में जानने को मिलेगा और और साथ है साथ आप इन जगहों को देखने के लिए विवश हो जाएंगे,,,,,
5.. रानीदहरा (कवर्धा, बोड़ला)
4.. चिल्फी घाटी
3.. सरोदा बांध
2.. पचराही
1..भोरमदेव (छत्तीसगढ़ का खजुराहो)
पचराही के लिए मैंने एक अलग से फूल वीडियो बनाया है,,,अगर आप चाहे तो देख सकते है,,,,डिस्क्रिप्शन बॉक्स में लिंक दिया है,,,,
1. भोरमदेव मंदिर -
छत्तीसगढ़ का खजुराहो कहा जाने वाला विश्व विख्यात भोरमदेव मंदिर की एक अलग ही पहचान है,,, कवर्धा में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में प्रसिद्ध है,,,,प्रत्येक वर्ष लोग यहां देश विदेश से लोग घूमने आते है,,,,भोरमदेव मंदिर छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिला से लगभग 18 किमी, की दूरी पर चौरा ग्राम में स्थित है,,, मैकल पर्वत श्रृंखला के बीच हरी भरी घाटियों में अपना भोरमदेव अत्यंत ही खूबसूरत है,,मंदिर के चारो ओर मैकल पर्वतसमूह है जिनके मध्य हरी भरी घाटी में यह मंदिर है। मंदिर के सामने एक सुंदर तालाब भी है। इस मंदिर की बनावट खजुराहो तथा कोणार्क के मंदिर के समान है जिसके कारण लोग इस मंदिर को 'छत्तीसगढ का खजुराहो' भी कहते हैं। यह मंदिर एक एतिहासिक मंदिर है। इस मंदिर को 11वीं शताब्दी में नागवंशी राजा गोपाल देव ने बनवाया था।
2. पचराही -
इस जगह में खुदाई से प्राचीन औषेस मिले है,,,
पचराही भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के कबीरधाम जिले का एक छोटा सा कस्बा है। हाल में ही यहाँ पुरातात्विक उत्खनन में प्राचीन मंदिर, बैल, लोहे का चुल्हा सहित कई सिक्के मिले हैं। इससे पचराही पुरातात्विक विशेषताओं को लेकर राष्ट्रीय परिदृश्य पर उभर आएगा। कल्चुरी राजाओं के इतिहास का गवाह यह इलाका देश के खास उत्खनन केंद्रों में गिना जाने लगा है।
3.सरोदा बांध -
कवर्धा से लगभग 5 किमी की दूरी पर सरोदा डैम है,,,, यांहा एक सुंदर गार्डन भी है,,,सरोदा डैम कवर्धा का सबसे बड़ा जलाशय है,,,
4. चिल्फी घाटी -
यह जगह कवर्धा का सबसे खूबसूरत हिलस्टेसन्न है,,
यहां एक और खूबसूरत जगह है,,सरोदा दादर।
चिल्फी घाटी तक पहुंचने से पहले खतरनाक रास्तों में से होकर गुजरना पड़ता है,,
5. रनीदहरा वाटरफॉल -
रानी दहरा जलप्रपात छत्तीसगढ़ राज्य में कबीरधाम ज़िला मुख्यालय से जबलपुर मार्ग पर करीब 35 कि.मी. दूरी पर स्थित है। यह जलप्रपात भोरमदेव अभयारण्य के अंतर्गत आता है। रियासत काल में यह मनोरम स्थल राजपरिवार के लोगों का प्रमुख मनोरंजन स्थल हुआ करता था। रानी दहरा मैकल पर्वत के आगोस में स्थित है। तीनों ओर पहाड़ों से घिरे इस स्थान पर करीब 90 फुट की ऊंचाई पर स्थित जलप्रपात बर्बस ही लोगों को अपनी ओर आकृष्ट करता है,,
kabirdham, kabirdham city, kabirdham tourist place, kabirdham tourist, kawardha city, kawardha, kawardha tourist place, kawardha tourism, chhattisgarh, chhattisgarh tourism, chhattisgarh tourist place, tourist place in chhattisgarh, kabirdham city tourism, kawardha tourism place, saroda reservoir, kawardha paryatan sthal, ranidhara waterfall kawardha, bhoramdeo temple, Kawardha Travel Guide, Best places to visit in Kawardha, top tourist places, #kawardhaTourism
top 5 chhattisgarh place
top 5 tourist places in kabirdham
Top 5 tourist places in kabirdham
top 5 tourist place
top 5 tourist attractions
Top 5 place chhattisgarh,
beautiful place in chhattisgarh
chhattisgarh ke top 5 tourist place
chhattisgarh ke top 5 beautiful place
kawardha ke top 5 tourist place
kawardha ke picnic stha
#Chhattisgarhtourism
##chhattisgargtourismplace
#ranidahara
#bhoramdevtemple
#bhoramdevmandir
#chilfighati
#sarodadam
#sarodabandh
#pachrahi
#sarodadadar
#sarodaresorvior
#bhoramdevmandir #kawardhatouristplace
#top 5chhattisgarhplace
tourist place in chhattisgarh, Top 10 Places To Visit In Chhattisgarh, top 10 tourist place in chhattisgarh, top 10 places to visit in chhattisgarh, top 10 tourist places in chhattisgarh, top 10 best places to visit in chhattisgarh, chhattisgarh things to do, tourist places in chhattisgarh, chhattisgarh top 10 tourist place, top 10 places in chhattisgarh, top 10 places chhattisgarh, dk 808, india, chhattisgarh, Explore Chhattisgarh, Dk808
Comments