What are the symptoms।। How to protect form CoronaVirus।। Main Cause and Best Prevention
Description
भारत (India) में भी कोरोना वायरस (CoronaVirus) का खतरा बढ़ गया है. दिल्ली (Delhi), तेलंगाना (Telengana) के बाद जयपुर (Jaipur) में भी एक मरीज का पता चला है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने नई ट्रैवल एडवाइजरी (Travel Advisory) भी जारी की है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी का हवाला देते हुए कहा है कि इटली (Itlay), ईरान (Iran), दक्षिण कोरिया (South Korea) , जापान के नागरिकों को तीन मार्च या उसके बाद जारी किए गए सभी नियमित वीजा या ई-वीजा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. WHO के अनुसार , अब ये आपदा दूसरे फेज में चली गई है. शुरू में सारे मामले चीन (China) के वुहान से आ रहे थे, अब स्थिति यह है कि यह वायरस फैल गया है और 75 देशों में इसके मामले सामने आए हैं. इसलिए हमें रणनीति बदलनी पड़ेगी....वहीं दूसरी ओर ये चर्चा भी तेज हो गई है कि इस जानलेवा वायरस का कोई इलाज है या नहीं. अगर इलाज है तो क्या है और इसका वैक्सीन (vaccine) कितने दिनों में सामने आएगा. इस बारे में WHO की ए़डवायजरी में कुछ चीजों पर गौर करने को कहा गया है - आइए जानते हैं क्या है डब्ल्यूएचओ की मेडिकल एडवाइजरी...सबसे पहले जानते हैं कि आखिर ये वायरस कैसे फैलता है और इससे कैसे बचा जा सकता है - और सबसे पहले तो लोग ये जानना चाहते हैं कि क्या ये वायरस लोगों के डायरेक्ट कॉन्टेक्ट से फैल रहा है? इसका जवाब है, ड्रॉपलेट इनफेक्शन (droplet infection) यानी खांसी या छींक के साथ आनी वाली नमी युक्त हवा से यह वायरस फैल रहा है. जी हीं, ये वायरस सिर्फ अकेला ही हवा में नहीं फैल सकता। इसके फैलने के लिए मनुष्य की लार और म्यूकस जैसा कुछ तो अवश्य चाहिए। लेकिन किसी भी सतह पर इसके वायरस हो सकते हैं इसलिए हमें अल्कोहल रब या साबुन से हाथ धोना चाहिए और अपने हाथ से मुंह और नाक छूने में थोड़ा कंट्रोल करना चाहिए क्योंकि यह वायरस हाथ से ज्यादा फैलता है।
#dropletinfection #WHO #Coronavirus
#CoronaAlert #COVID19india #CoronavirusInIndia
#CoronaVirus #WHO #Indiawilldefeatcorona
User_Swatantra Jain
Comments