Desh Deshantar : बुनियादी ढांचा – बढ़ते कदम | Big Push to Infrastructure Development
Description
देश देशांतर में आज बात करेंगे बुनियादी ढांचा और बढते कदम की। सरकार 2025 तक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 100 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेगी। इसके लिए सरकार ने एक राष्ट्रीय इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन लॉन्च की है जिसमें निवेश का पूरा ख़ाका तैयार किया गया है। जिन परियोजनाओं में सरकार ने निवेश का लक्ष्य सरकार ने रखा है.. उनमें ज़्यादातर ऊर्जा, रेलवे, शिक्षा, सिंचाई, शहरी विकास और डिजिटल क्षेत्र से जुड़ी हैं। देश में आर्थिक विकास को गति देने के मकसद से सरकार ने इस बड़े कदम का ऐलान किया है। इन परियोजनाओं को अगले 5 सालों में शुरू या फिर पूरा किया जाएगा। आपको बता दे कि केंद्र सरकार की 22 मंत्रालयों और विभागों से जुड़ी ये परियोजनाएं 18 राज्यों में क्रियान्वित होंगी। हालांकि इनमें से 42 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाएं ऐसी हैं जो क्रियान्वयन के स्तर पर पहुंच चुकी हैं। तो आज जानने की कोशिश करेंगे कि बुनियादी मे ये निवेश कितना कितने प्रभावशाली होगें साथ ही ये भी जानने का प्रयास रहेगा कि आर्थिक रफ्तार को गति देने के लिये ये कदम कितना असरदायी होगा.
Anchor: Ghanshyam Upadhyay
Producer: Sagheer Ahmad
Guest Name: Shivaji Sarkar, Senior Journalist
Shankar Aggarwal, Former Secretary, Ministry of Urban Development
Kumar V Pratap ,Joint Secretary ,Infrastructure Policy & Finance (IPF), Department of Economic Affairs,Ministry of Finance
Comments