Desh Deshantar: रेप - एनकाउंटर और क़ानून | Encounter of rapist & Law
Description
तेलंगाना के साइबराबाद में 27 और 28 नवंबर की रात को चार लोगों ने एक महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के बाद गुस्सा देश की सड़को से लेकर लेकर संसद तक में सुनाई दिया.. आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। लेकिन शुक्रवार को जब तेलंगाना पुलिस चारों आरोपियों को नेशनल हाईवे-44 के नजदीक घटनास्थल पर क्राइम सीन को रीकंस्ट्रक्ट करने के लिए लेकर गई तो पुलिक के मुताबिक चारो आरोपियोें ने भागने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में चारों आरोपी मारे गए।
Anchor: Kavindra Sachan
Guest: V Rajyalaxmi, Sociologist, Janki Devi Memorial College, DU,
Yogita Bayana, Women Activist,
Prakash Singh, Former Director General of Police,
Dr.Rajiv Nanda ,Sr.Advocate Supreme Court,
Comments