IGI Airport से Ghaziabad, Noida जाने वालों को फ्री में पहुंचाएगी Yogi Government | UP Top News
Description
IGI Airport से Ghaziabad, Noida जाने वालों को फ्री में पहुंचाएगी Yogi Government | UP Top News
IGI एयरपोर्ट से गाजियाबाद नोएडा जाने वालों को फ्री में पहुंचाएगी योगी सरकार
IGI एयरपोर्ट से नोएडा, गाजियाबाद जाने पर 10 हजार रुपये किराए की खबर पर यूपी सरकार ने सफाई दी है। यूपी परिवहन निगम ने कहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा और गाजियाबाद जाने वालों को फ्री में पहुंचाया जाएगा। 10 हजार रुपये का किराया नोएडा से किसी दूसरे जिले में अपने घर जाने वालों को देना होगा। इससे पहले खबर आई थी कि वंदे भारत मिशन के तहत आ रहे लोगों को दिल्ली से नोएडा जाने के लिए 10 हजार रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। यूपी परिवहन निगम ने सफाई देते हुए कहा है कि आगे जाने के 10 हजार रुपये के किराए पर 24 घंटे में फैसला लिया जाएगा।
2. चलती ट्रेन से लापता हो गए यूपी के 338 मजदूर?
गुजरात से बांदा आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन के 338 मजदूर लापता हो गए हैं। वडोदरा से चली इस ट्रेन में कुल 1908 श्रमिक चढ़े थे। जब ट्रेन बांदा पहुंची तो उसमें 1570 मजदूर ही मिले। हैरानी की बात है कि ट्रेन का कहीं और स्टॉपेज ही नहीं था। प्रशासन के मुताबिक, इस बात की संभावना है कि लिस्ट बनाने में चूक हुई हो। इस बारे में वडोदरा प्रशासन से बात की जा रही है।
3. क्वारंटीन किए जा रहे लोगों के लिए सुविधाओं का अकाल
यूपी के बाराबंकी में क्वारंटीन सेंटर्स पर रोके गए लोगों को हो रही है परेशानी। नाश्ते में सिर्फ चाय दिए जाने के बाद पुलिस के सिपाहियों से उलझे मजदूर। बताया गया कि चार्जिंग पॉइंट को लेकर मजदूरों ने आपस में मारपीट की, जिसके बाद 60 मजदूरों को दूसरे सेंटर में भेज दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाहर से आ रहे लोगों को क्वारंटीन के लिए स्कूल में रुकने को तो कहा जा रहा है लेकिन इसकी व्यवस्था उन्हें खुद ही करनी पड़ रही है।
4.कोरोना पर यूपी सरकार का नया डेटा दे रहा है टेंशन
यूपी में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज 21 से 40 साल के हैं। कुल 3729 कोरोना मरीजों में से 1845 लोग ऐसे है, जिनकी उम्र 21 से 40 के बीच है। 20 साल से कम उम्र वाले कुल 639 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 60 साल से ज्यादा उम्र वाले सिर्फ 290 लोग ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। केजीएमयू के डॉक्टर हिमांशु का कहना है कि डरने की बात नहीं है क्योंकि अच्छी इम्यूनिटी के चलते ये लोग ठीक हो जाएंगे।
5.बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने सोनिया गांधी पर की विवादित टिप्पणी
कन्नौज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने सोनिया गांधी पर किया विवादित ट्वीट। सुब्रत के इस ट्वीट पर यूपी कांग्रेस ने उन्हें जेल भेजने की मांग की है। सुब्रत पाठक ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि शराब परोसने वाली नृत्यांगना को हमारे समाज में क्या कहा जाता है। विवाद के बाद सुब्रत पाठक ने अपनी सफाई में किसी का नाम नहीं लिया था। सुब्रत ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री मोदी को चोर कह देते हैं, अब मैंने कुछ कहा तो मिर्ची क्यों लग रही है?
#YogiGovernment #UPTopNews #NBT
About Channel:
खबरों के अलावा कई मुद्दों पर आप रोचक विडियो भी देख सकते हैं। हमारे कुछ नियमित विडियो फीचर -सुनो जिंदगी, फेक इट इंडिया, फेक बोले कौआ काटे, मूवी रिव्यू, विचित्र किंतु सत्य- हमारे यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं।
Apart from the news, you can also watch interesting videos on many issues. Some of our regular video features - Sun Life, Fake It India, Fake Bole Kauwa Kate, Movie Review, Bizarre but Truth can also be seen on our YouTube
Subscribe to the 'Navbharat Times' channel here:
https://www.youtube.com/navbharattimes
Social Media Links
Facebook: https://www.facebook.com/navbharattimes/
Twitter: https://twitter.com/NavbharatTimes
Comments