IPL 2020 Breaking News:Top 10 Updates of IPL in hindi| 06 November |PART 71|Eliminator |SRH vs RCB
Description
IPL has come to the point of playoffs. Already 57 matches are over. Daily IPL news updates is a a IPL Twenty20 series .The video series covers topics of all the news updates of IPL, breaking news of IPL 2020,daily news updates in Hindi. Today is 06 november and I have put 10 updates on IPL 2020.
IPL has already started and apart from providing updates from the IPL world we also provide the next match updates ,injury updates, player availability, Orange cap and Purple cap holder and the status of points table after each and every match.
Just making sure that you are up to date with everything on IPL
This video is the 71st part of the the series of videos that I am making for IPL 2020 daily updates in Hindi.
All the news that I've covered has been taken from internet and are true because I have done a lot of research on it
1.दोस्तों कल प्लेऑफ का पहला मुकाबला क्वालीफायर वन खेला गया
यह मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया जिसमें
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हराया
इस जीत के साथ ही मुंबई फाइनल में पहुंच गए हैं
हालांकि दिल्ली कैपिटल्स को फिर से एक मौका मिलेगा
उनका मुकाबला होगा हैदराबाद या बेंगलुरु में से किसी एक से जो भी एलिमिनेटर वन जीतेगा
दोस्तों इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे जसप्रीत बुमराह
जिन्होंने गजब की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 14 रन देकर चार विकेट लिए
2.दोस्तों कल के मैच में दिल्ली कैपिटल्स अपने हाथ पर काला बैंड बांधकर खेल रहे थे
ऐसा इसलिए क्योंकि तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के पिता का देहांत हो गया और उनको श्रद्धांजलि देने के लिए खिलाड़ियों ने यह कदम उठाया
इसके पहले भी मनदीप सिंह और नीतीश राणा ने भी आईपीएल के दौरान अपने परिवार के सदस्य को खोया है
3.दोस्तों कल विराट कोहली का जन्मदिन था और उन्होंने अपना जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया
और वह भी अपने प्राइवेट Yacht पर
विराट कोहली 32 साल के हो गए और सोशल मीडिया पर उनके बर्थडे के तस्वीर डाले गए
जिसमें हम देख सकते हैं कि उनके मुंह पर पूरी तरह से केक लगा हुआ है
और बेंगलुरु के खिलाड़ी जश्न मना रहे हैं
4.दोस्तों आज के मैच के लिए वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली को एक सुझाव दिया है और उन्हें कहा है कि उन्हें जल्द से जल्द अपना गेयर बदलना होगा क्योंकि आमतौर पर विराट कोहली को 20 से 25 दिन लग जाते हैं सेट होने में और उसके बाद जब वह आउट होते हैं तो फिर टीम मुश्किल में पड़ जाती है
5.दोस्तों कल के बाद ईशान किशन आईपीएल 2020 में छक्के मारने की सूची में सबसे टॉप पर पहुंच गए हैं
उन्होंने अभी तक 29 छक्के मारे हैं और दूसरे नंबर पर हैं संजू सैमसन जिन्होंने 26 छक्के मारे
वही सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं सूर्यकुमार यादव ने उन्होंने केएल राहुल को कल पीछे कर दिया और उनके 58 चौकों के जवाब में 60 चौके लगाए हैं
6. दोस्तों मुंबई इंडियंस कल जीतने के बाद फाइनल में छठी बार पहुंचेंगे
और यह एक तरह का अलग ही रिकॉर्ड है
और मुंबई इंडियंस ने आज तक जब भी फाइनल में पहुंचा है तब तब वह जीते हैं
सिर्फ एक बार 2010 में वह हार गए थे चेन्नई सुपरकिंग से
7. दोस्तों सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल 2020 को लेकर एक बड़ा बयान दिया है और कहा है कि आईपीएल 2020 में ऐसा देखा गया कि जिस भी टीम ने दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है वह मैच ज्यादातर जीत ही गए हैं
इसके पीछे सचिन तेंदुलकर का यह मत है कि शाम को जब टॉस होता है उस समय तापमान बहुत रहता है
और सेकंड इनिंग आते-आते तापमान घट जाता है
लगभग हर मैच में 6 डिग्री सेल्सियस तक तापमान घटता है
और dew का फैक्टर भी रहता है
8.दिल्ली कैपिटल्स कल सिर्फ मुंबई से हारे ही नहीं बल्कि उन्होंने बहुत सारे शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनाया
जिसमें सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड तो यह है कि दिल्ली के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज शिखर धवन पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहने एक भी रन नहीं बनाए और पवेलियन लौट गए
ऐसा आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ कि किसी टीम का जीरो पर तीन विकेट गिर चुका था
9.दोस्तों कल रोहित शर्मा शून्य पर आउट हो गए और आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले शख्स की सूची में आ चुके हैं
इसके पहले हरभजन सिंह और पार्थिव पटेल 13 बार शून्य पर आउट हुए हैं
और कल रोहित शर्मा भी 13 बार जीरो पर आउट हुए
यह तीनों बराबर है इस रिकॉर्ड के मामले में और इसके बाद यदि कोई जीरो पर आउट होता है तो इस शर्मनाक रिकॉर्ड की सूची में सबसे ऊपर हो जाएगा
10. दोस्तों आज एलिमिनेटर वन होने वाला है और
यह मुकाबला होगा हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच
जिसमें आपको बता दें कि जो भी हारेगा वह बाहर हो जाएगा और जीतने वाला टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ परसों क्वालीफायर टू में खेलेंगे
यह मुकाबला होगा शेख जायेद स्टेडियम अबू धाबी में
यह मुकाबला शाम को होगा
देखना ना भूलें क्योंकि जबरदस्त मुकाबला होगा
For Detail watch the Video:
Link of part 70 part - https://youtu.be/sLyVa48O4WM
Link of News Post - https://sahihaibhai.com/index.php/2020/08/30/top-15-ipl-2020-daily-updates-in-hindi-30-august/
my Website : www.Sahihaibhai.com
facebook - @letsknowitall
#ipl2020
#iplupdate
#playoffs
#srhvsrcb
#06nov
Comments