IPL 2020 Breaking News:Top 10 Updates of IPL in hindi| 09 November |PART 74|IPL Final |MI vs DC
Description
IPL has come to the point of final. Already 59 matches are over. Mumbai Indians vs Delhi capitals MI vs DC IPL 2020 final will be played on 10th November. Daily IPL news updates is a a IPL Twenty20 series .The video series covers topics of all the news updates of IPL, breaking news of IPL 2020,daily news updates in Hindi. Today is 09 november and I have put 10 updates on IPL 2020.
IPL has already started and apart from providing updates from the IPL world we also provide the next match updates ,injury updates, player availability, Orange cap and Purple cap holder and the status of points table after each and every match.
Just making sure that you are up to date with everything on IPL
This video is the 74th part of the the series of videos that I am making for IPL 2020 daily updates in Hindi.
All the news that I've covered has been taken from internet and are true because I have done a lot of research on it
1.दोस्तों कल बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच
यह आईपीएल का 59 वां मैच था
और इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से हराया
इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में पहुंच चुके हैं और सनराइजर्स हैदराबाद बाहर हो चुके हैं
अब दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला 10 नवंबर को मुंबई इंडियंस के साथ होगा
इस गेम में मैन ऑफ द मैच रहे मार्कस स्टोइनिस जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया
स्ट्रॉस ने 38 रन बनाए और तीन विकेट झटके
2.दोस्तों मार्कस स्टोइनिस को कल पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में मार्वल सुपर हीरो हल्क का एक्शन फिगर के साथ देखा गया
ऐसा क्रिकेट में बहुत कम देखने को मिलता है
वह हल्क के एक्शन फिगर के साथ खड़े थे आप यहां पर फोटो में देख सकते हैं
वह ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि वह हल्क को अपना रोल मॉडल मानते हैं और विकेट लेने के बाद हल्क के जैसा ही सेलिब्रेट करते हैं
3.सनराइजर्स हैदराबाद के कोच रह चुके टॉम मूडी दिल्ली कैपिटल्स को इस बात का एहसास दिलाया है कि उन्होंने ट्रेंट बोल्ट को रिलीज करके बहुत बड़ी गलती कर दी
ट्रेंट बोल्ट पहले दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हुआ करते थे और 2018 में उन्होंने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था
पर 2019 में कगिसो रबाडा की वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी और रबाडा ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन भी किया था
जिसके बाद दिल्ली की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया और फिर मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया और आपको पता ही है कि ट्रेंट बौल्ट का क्या रोल रहा है इस आईपीएल में
4.केन विलियमसन ने कल के मैच में बहुत ही अच्छा खेला पर बाकी सारे खिलाड़ियों ने उनका साथ नहीं दिया
इस पर उन्होंने बयान दिया है कि उन्हें मौका मिला था कि फाइनल पहुंच जाया जाए पर उन्होंने उस मौके को मिस कर दिया और अब बहुत शर्म की बात है कि वह फाइनल तक नहीं पहुंच पाए
वही उन्होंने दिल्ली को शुभकामनाएं दी और कहा कि उनकी टीम बहुत गर्व कर रही होगी कि वह फाइनल तक पहुंच गए
5. दोस्तों मुंबई के खेमे में उत्साह थोड़ा सा कम है क्योंकि उनकी तेज गेंदबाज बोल्ट दिल्ली के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे
2 ओवर डालने के बाद वह मैदान से चले गए थे और फिर वापस नहीं आए
जिसके बाद मुंबई इंडियंस काफी परेशान है और चिंतित है इस बात को लेकर कि क्या वह आईपीएल फाइनल खेलेंगे या नहीं
6.दोस्तों कगिसो रबाडा ने कल चार विकेट लिए और पर्पल कैप अपने नाम कर लिया
जिसके बाद उन्होंने यह बयान दिया है कि पर्पल कैप उनके लिए प्राइमरी नहीं है बल्कि टूर्नामेंट जीतना ज्यादा अहम है
यदि वह टूर्नामेंट जीत जाते हैं और वह एक भी विकेट नहीं लेते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता
उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली अभी तक कोई आईपीएल नहीं जीते हैं और दिल्ली को आईपीएल जीता कर इतिहास बनाने का उनका सपना है
7.दोस्तों रिद्धिमान साहा कल भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए नहीं दिखे
दिखें
जिसके बाद उनके इंजरी पर बड़े सवाल उठ रहे हैं
इस विकेटकीपर बल्लेबाज को हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गया है इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टूर में भी वह शामिल होते नहीं दिख रहे हैं
क्योंकि उनका इंजरी थोड़ा सा सीरियस है
हालांकि उनका हैमस्ट्रिंग किस ग्रेड का है वह अभी तक पता नहीं चल पाया है
लेकिन यदि उनका हैमस्ट्रिंग ग्रेड वन करा तो एक महीना में वह ठीक हो जाता है
और टेस्ट शुरू होगा 17 दिसंबर को
8. दोस्त वीरेंद्र सहवाग अपने फनी नेचर के वजह से भी काफी चर्चित रहते हैं
और आए दिन क्रिकेट और विश्व की घटनाओं पर अपने मजेदार टिप्पणी देते हैं
और डोनाल्ड ट्रंप के हारने के बाद सहवाग ने कल यह ट्वीट किया कि वाह चाचा की कॉमेडी को बहुत मिस करेंगे
दोस्तों कल क्या हुआ था कि रविंद्र जडेजा ने एक फोटो पोस्ट किया था सोशल मीडिया पर और लिखा था कि वह इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के लिए तैयारी करने के लिए जा रहे हैं
जिसमें उन्होंने एक पुराना फोटो के सवाल किया था और उस फोटो में अजिंक्य रहने पीछे खड़े थे
9.देवदत्त पादिक्कल को लेकर सौरव गांगुली ने एक बड़ा बयान दिया है और कहा है कि देवदत्त पादिक्कल एक टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा उनका आईपीएल में पर वह अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर सकते हैं और उन्हें अभी अच्छा खासा समय इंतजार करना पड़ेगा अपने डेब्यू के लिए
10. More updates
For Detail watch the Video:
Link of part 73 part -https://youtu.be/IxFYIyQ7N9E
Link of News Post - https://sahihaibhai.com/index.php/2020/08/30/top-15-ipl-2020-daily-updates-in-hindi-30-august/
my Website : www.Sahihaibhai.com
facebook - @letsknowitall
#ipl2020
#iplfinal
#mivsdc
#09nov
Comments