NEWS NIGHT | 10.02.2020 | SC's decision on reservation in appointment & promotion rocks Parliament
Description
NEWS NIGHT | 10.02.2020 |
---नियुक्तियों और पदोन्नति में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर संसद में हंगामा , सरकार ने कहा SC/ST और ओबीसी के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध , सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री ने दोनो सदनों में दिया बयान , कहा कोर्ट के फैसले पर उच्चस्तरीय विचार कर केन्द्र सरकार करेगी उचित फैसला, राजनाथ सिंह ने कहा कांग्रेस न करे मामले का राजनीतिकरण
---अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट की भी मुहर , कानून की संवैधानिक वैधता को रखा बरकरार , प्राथमिकी दर्ज करने के लिए शुरुआती जांच की जरूरत नहीं,वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की मंजूरी भी नहीं है जरुरी
---संसद के दोनों सदनों में बजट पर चर्चा , विपक्ष ने सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल तो सत्ता पक्ष ने की जमकर तारीफ , लोकसभा में आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान विधेयक 2020 पेश
---दिल्ली के शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शन पर सुप्रीम ने कहा , विरोध कर रहे लोग सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध कर दूसरों के लिए असुविधा पैदा नहीं कर सकते ,प्रदर्शन के बाद घर लौटे मां बाप के नवजात शिशु की मौत पर कोर्ट ने पूछा , क्या चार माह का बच्चा इस तरह के विरोध प्रदर्शनों में ले सकता है हिस्सा
----दिल्ली में कल होगी विधानसभा चुनावों की मतगणना , सभी 70 सीटों के लिए होगी वोटों की गिनती , चुनाव आयोग ने पूरी की तैयारियां
---पर्यावरण और वन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा वन्य जीवों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण के लिए उठाए गए हैं बड़े कदम, 17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे CoP 13 सम्मेलन का शुभारंभ
-- चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 900 के हुई पार , भारत में सरकार पूरी तरह सतर्क , स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन ने लोकसभा में कहा जीओएम रोजाना आधार पर कर रहा है समीक्षा , केरल में तीन में से दो पॉजिटिव मामले अब निगेटिव हुए
----प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कारों का एलान , वॉकिन फीनिक्स को फिल्म जोकर के लिए बेस्ट एक्टर और रिनी जेलविगर को जूडी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार , पैरासाइट बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म
Comments