News Night | Delhi Police personnel end protest & other top news update
Description
पीएम मोदी ने कोलकाता में भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया उद्घाटन , कहा लोगों के जीवन को सुगम बनाने में करना होगा विज्ञान का इस्तेमाल लांग टर्म बेनिफिट और लांग टर्म साल्यूशन के बारे में सोचते हुए आगे बढने की अपील, कहा, योजना के अनुसार नहीं हुआ चंद्रमिशन लेकिन था सफल
----दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण की हालात में थोडा सुधार लेकिन यूपी के कई शहरों में हालत अब भी खराब , पीएम मोदी ने हालात की समीक्षा के लिए की अहम बैठक एनजीटी ने केंद्र और राज्य सरकारों से ली जानकारी , केंद्र ने कहा राज्यों को दिए गए हैं 1150 करोड़ रु
--चक्रवाती तूफान महा से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें पूरी तरह तैयार . पीएम मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक में की हालात की समीक्षा , नौसेना और वायुसेना एलर्ट पर , कल रात या परसों गुजरात तट से टकरा सकता है महा , कई जगहों पर बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान
--महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सस्पेंस जारी , सीएम देंवेद्र फडणवीस ने की कोर कमेटी के साथ बैठक , बीजेपी ने कहा जल्द होगा सरकार का गठन , शिवसेना भी सीएम पद पर अड़ी , राज्यपाल से मिले कांग्रेस और एनसीपी के नेता
--7000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई , 35 मामलों में 169 स्थानों पर की छापेमारी
-- वकीलों के साथ झड़प के मामले में दिल्ली पुलिस के सिपाहियों का विरोध प्रदर्शन खत्म , वरिष्ठ अधिकारियों के भरोसे पर खत्म हुआ प्रदर्शन , घायल पुलिसवालों को मिलेंगे कम से कम 25,000 रुपए ,दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट, उपराज्यपाल अनिल बैजल ने की समीक्षा
----वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रियल इस्टेट क्षेत्र को दिया भरोसा , कहा उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए रिजर्व बैंक के साथ मिलकर काम कर रही है सरकार
----शूटर दीपक कुमार ने 14वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरुषों की दस मीटर एयर राइफल में जीता कांस्य , भारत के लिये तोक्यो ओलंपिक का दसवां कोटा भी किया हासिल.
Comments