IPL 2022 BIG Updates:Top 10 in hindi |12 March | PART 421| RCB Unbox,All IPL teams Jersey,Warner IPL
Description
IPL 2022 BIG Updates:Top 10 in hindi |12 March | PART 421| RCB Unbox,All IPL teams Jersey,Warner IPL
1. दोस्तों हमारी सबसे पहली अपडेट निकल कर आ रही है कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के खिलाड़ी एलेक्स हेल्स ने कल अचानक से आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला कर लिया और इसकी घोषणा कर दी अपने सोशल मीडिया पर
जहां पर उन्होंने बताया कि वह भी आईपीएल में इसीलिए नहीं खेलना चाहते हैं क्योंकि वह काफी लंबे समय से बायो बबल का हिस्सा रहे हैं और एक बार ऐसा भी हुआ था जब उन्हें कोरोना हो गया था
और वह फिर से तीन महीना तक भाई बबल का हिस्सा बनने के लिए तैयार नहीं है
और उन्हें अच्छे से पता है कि यदि वह बायो बबल में रहेंगे तो वह अपनी टीम की तरफ से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे जिस उम्मीद से कोलकाता की टीम ने उन्हें खरीदा है
2.दोस्तों यह अपडेट निकल कर आ रहा है दिल्ली कैपिटल्स के नए खिलाड़ी डेविड वॉर्नर की तरफ से
खबर ऐसी आ रही है कि डेविड वॉर्नर आई पी एल 2022 के शुरुआत के पांच छह मुकाबले मिस कर सकते हैं
और इसके पीछे वजह यह है कि 30 मार्च को मेलबर्न में शेन वार्न का फ्यूनरल होने वाला है
यानी कि श्रद्धांजलि दी जाएगी बहुत ही भव्य तरीके से मेलबर्न में
ऑस्ट्रेलिया में तो ऐसे में डेविड वॉर्नर ने कहा है कि वह अपने बचपन के जो हीरो हैं जो आइडियल हैं
उनके फ्यूनरल में वह मौजूद रहने वाले हैं
3.दोस्तों यह अपडेट निकल कर आ रहा है आईपीएल की टीमों के जर्सी के तारीख को लेकर
आपको बताना चाहेंगे कल मुंबई इंडियंस की टीम ने यह घोषणा कर दिया कि वह अपना जर्सी 14 मार्च को रिलीज करने वाले हैं जो वह आई पी एल 2022 के लिए पहनेंगे
इसके बाद गुजरात टाइटंस की टीम भी अपना जर्सी 13 मार्च को लॉन्च करेंगे
दिल्ली कैपिटल्स 12 तारीख को यानी कि आज करेंगे
इसके साथ ही लखनऊ सुपरजाइंट्स अपना जर्सी को लॉन्च 15 तारीख को करेंगे
और बेंगलुरु की टीम 12 मार्च को जाने कि आज अपना जर्सी को लॉन्च करने वाले हैं और यह जो आरसीबी का अनबॉक्स इवेंट होने वाला है बहुत ही ग्रैंड रहने वाला है
4.दोस्तों यह अपडेट निकल कर आ रहा है राजस्थान रॉयल्स की तरफ से
जहां पर लसिथ मलिंगा जो मुंबई इंडियंस की तरफ से काफी समय तक खेलते हुए आ रहे थे और ऐसी खबर आ रही थी कि लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस को कभी छोड़ेंगे नहीं उन्होंने
कल सबको हैरान कर दिया जब राजस्थान रॉयल्स की टीम ने यह घोषणा कर दिया कि लसिथ मलिंगा राजस्थान रॉयल्स के फास्ट बॉलिंग कोच बनने वाले हैं
और यह आधिकारिक कर दिया गया है जैसा कि आप यह तस्वीर में देख सकते हैं
5.दोस्तों यह अपडेट निकल कर आ रहा है आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस की तरफ से
गुजरात टाइटंस की तरफ से खबर आ रहा है कि वह इस साल आईपीएल का पहला सीजन खेलने वाले हैं
और इस वोकेशन को मनाने के लिए वह एक बहुत ही बड़ा इवेंट रखने वाले हैं नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 13 मार्च को
जहां पर वह बहुत तरह की घोषणा ही करने वाले हैं गुजरात टाइटंस को लेकर जैसे की जर्सी स्पॉन्सर इत्यादि
इस इवेंट के दौरान दर्शक मौजूद रह सकते हैं इसके साथ ही खिलाड़ी स्टाफ सभी की मौजूदगी में एक बड़ा इवेंट होने वाला है
6.दोस्तों यह अपडेट निकल कर आ रहा है लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से
आपको बताना चाहेंगे लखनऊ सुपरजाइंट्स को भी एक तगड़ा झटका लगने वाला है
जहां पर मार्क वुड जो कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैं वह भी आईपीएल मिस कर सकते हैं
3 सप्ताह से भी कम का समय बचा हुआ है आईपीएल होने में और ऐसे में मार्क वुड के राइट एल्बो में चोट लग चुका है
और उनका इंजरी बिल्कुल ही उसी तरह का है जिस तरह का जोफ्रा आर्चर का है
और जो वेस्टइंडीज का दौरा होने वाला है उसमें मार्क वुड को जगह नहीं मिल पाया है
7.दोस्तों यह अपडेट निकल कर आ रहा है आईपीएल के कुछ नए स्पॉन्सर को लेकर
सबसे पहले तो आपको हम बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम ने फिर से उषा कंपनी से अपने टाइ up को रिन्यू कर लिया है
और रिकॉर्ड लगातार नौ साल तक इस कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं
2013 में मुंबई इंडियंस और उषा कंपनी का जो रिलेशन है वह शुरू हुआ था
और पूरे आईपीएल के इतिहास में सबसे लंबा चलने वाला जो स्पॉन्सरशिप डील है वह यही है
और इस कंपनी का लोगो आप मुंबई इंडियंस के टोपी पर और हेलमेट पर देख सकते हैं
इसके साथ ही जो प्रैक्टिस mat होता है उसमें भी देखने को मिलेगा
8.दोस्तों यह अपडेट निकल कर आ रहा है उन खिलाड़ियों और स्टाफ को लेकर जो मुंबई पहुंच रहे हैं आईपीएल के लिए
सबसे पहले तो आपको बता दें कि महिला जयवर्धने जो मुंबई इंडियंस के कोच हैं वह मुंबई पहुंच चुके हैं
इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के स्टीफन फ्लेमिंग और Devon Conway जो न्यूजीलैंड के रहने वाले हैं वह भी 15 मार्च तक पहुंच जाएंगे चेन्नई सुपरकिंग्स कैंप जो सूरत में है
इसके साथ ही एडम मिलने भी उन्हीं लोगों के साथ रहेंगे
और कुछ देर पहले ही Riley Meredith भी मुंबई पहुंच चुके हैं
कोलकाता की तरफ से डेविड हसी भी पहुंच चुके हैं
For Detail watch the Video:
Link of Part 420- https://youtu.be/irHV8X0gP5c
PL 2021 Schedule : https://sahihaibhai.com/index.php/2021/07/25/ipl-2021-schedule-phase-2-announced-download-schedule-in-pdf/
My Website : www.Sahihaibhai.com
facebook - www.facebook.com/letsknowitall
#IPL2022MegaAuction
#IPLupdates
#12March
OUR Telegram channel : https://t.me/letsKNOWitALL
Follow us on Instagram : https://www.instagram.com/letsknowitall/
Comments