Top-10 नरेंद्र मोदी के बाद अगले पीएम योगी ? | News Time Nation
Description
1: नरेंद्र मोदी के बाद अगले पीएम योगी ?
हाल ही में हुए एक सर्वे से ये बात पता चली है कि अगर अभी चुनाव हो जाएं तो भाजपा फिर से बहुमत के साथ सत्ता में आ जाएगी.. वहीं इसी बीच ये भी सर्वे किया गया की देश की जनता अब अगला पीएम किसे देखना चाहती है.. सुत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक लोग अगले पीएम के तौर पर योगी आदित्यनाथ को देखना चाहते हैं... आपको बता दे की ये सर्वे 3 जनवरी से 13 जनवरी 2021 के बीच किया गया है...
2: पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह का बड़ा ऐलान
नए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा ऐलान किया है... उन्होंने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे 76 किसानों का निधन हो चुका है... मैं घोषणा करता हूं कि किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले पंजाब के किसान के परिवार को पांच लाख रुपए की मदद और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी....
3: जून में होगा नए कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव
कांग्रेस में फैसले लेने वाली सबसे बड़ी कमिटी कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक संपन्न हो गई है... बैठक में नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी दो खेमों में बंटी दिखाई दी... रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनिया गांधी के सामने ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आपस में उलझ पड़े... फिलहाल CWC की बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी जून के महीने में कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव कर लिया जाएगा...
4: सीएम योगी के जाते ही लखनऊ लोहिया संस्थान में उपद्रव
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जाते ही लोहिया संस्थान में एमबीबीएस छात्रों ने जमकर उपद्रव किया... दरअसल छात्र लोहिया हॉस्पिटल ब्लॉक के पर्चा काउंटर पर पहुंचे.. और फिर लाइन तोड़कर काउंटर के अंदर चले आए.. और कहने लगे की पर्चा बनाओँ जिसपर जैसे ही कर्मचारी ने मना किया तो गुस्साए छात्रो ने कर्मचारी को जमकर पीट दिया...
5: बोलसोनारो ने हनुमान जी की तस्वीर ट्वीट कर कहा शुक्रिया
कोरोना महामारी से जूझ रहे कई देशों के लिए भारत सहारा बनकर उभरा है... भारत ने अपने यहां टीकाकरण अभियान को प्रभावित न होने देते हुए पड़ोसी देशों को कोविड वैक्सीन की खेप भेजी है... इसी क्रम में भारत ने शुक्रवार को ब्राजील को कोरोना वैक्सीन भेजी... जिसके बाद राष्ट्रपति बोलसानारो ने संजीवनी ले जाते हुनमान जी की एक फोटो ट्वीट कर भारत को शुक्रिया कहा है..
6: उद्धव ठाकरे ने किया सीरम इंस्टिट्यूट का दौरा
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के परिसर में लगी आग से 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.. वहीं इस हादसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा की परिसर में लगी आग दुर्घटना है या किसी ने जानबूझकर ऐसा किया है, इसका खुलासा जांच रिपोर्ट आने पर ही होगा...
7: अमेरिका ने भारत को बताया 'एक सच्चा दोस्त'
अमेरिका के जो बाइडेन प्रशासन ने दक्षिण एशिया के कई देशों को कोविड-19 टीके की आपूर्ति करने के लिए भारत की सराहना की है और भारत को ''एक सच्चा दोस्त' बताया है... इतना ही ब्यूरो ने ट्वीट कर कहा की भारत वैश्विक समुदाय की मदद के लिए अपने फार्मास्युटिकल क्षेत्र का उपयोग कर रहा है... जो की काबिलेतारिफ है...
8: बाइडन ने ट्रंप का डाइट कोक वाला बटन हटवाया
अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन ने सत्ता संभालने के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई फैसलों को पलट दिया है... साथ ही उन्होंने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में भी कुछ बदलाव किए हैं.. उनके एक बदलाव की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.. दरअसल, ट्रंप के जाने के बाद ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति की मेज से डाइट कोल्ड ड्रिंक मंगवाने वाली बटन को हटा दिया गया..
9: ईरान के धर्मगुरु ने ट्रम्प को दी धमकी
ईरान के सर्वोच्च धार्मिक गुरु अयातोल्लाह अली खमैनी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का नाम लिए बगैर इशारों-इशारों में बदला लेने की धमकी दी है... दरअसल, खमैनी ने हालही में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसमे लाल रंग की टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति गोल्फ खेलते दिखाई दे रहा है जिसका कैपशन बदला लिखा गया है... सुत्रो से मिली जानकारी के मुताबित इसे ट्रम्प को धमकी बताया जा रहा है...
10: आने वाले दो-तीन दिन बारिश
उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर बदला है.. दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, पंजाब हरियाणा में ठंड फिर बढ़ गई है... मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है... इसके असर से पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी होगी साथ ही उत्तर और उत्तर पश्चिमी राज्यों में बारिश हो सकती है.. जिसका मतलब है की आने वाले दो-तीन दिन तक तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी...
#hindinews
todays news in hindi aaj tak live, todays news in hindi aaj tak live 100, hindi news paper today, hindi news paper today headlines in hindi, today's headline, hindi news, Today's News, हिंदी समाचार बुलेटिन,
Comments