#NEWS : मुनव्वर राना पर केस दर्ज - | TOP 10 NEWS | INDIA| News Time Nation I
Description
1: तेज-तेजस्वी की किस्मत दांव पर
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार यानि आज शुरु हो गई है.. बिहार विधानसभा चुनाव में आज दूसरे चरण के तहत 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग जारी है.... आपको बता दे की ये दूसरा चरण काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसमें न सिर्फ तेजस्वी और तेजप्रताप यादव की किस्मत का फैसला होना है, बल्कि कई दिग्गजों का सियासी भाग्य भी ईवीएम में कैद हो जाएगा
2: पीएम मोदी और राहुल भरेंगे हुंकार
बिहार विधानसभा के दूसरे चरण की वोटिंग के शुरु होते ही, सभी नेताओ में उत्सूकता और भी ज्यादा बढ़ गई है... वहीं जहां एक तरफ दूसरे चरण की वोटिंग शुरु हो गई है, तो वहीं दूसरी तरफ ही तीसरे चरण के लिए पीएम मोदी और राहुल गांधी चुनावी सभा को भी संबोधित करने के लिए बिलकुल तैयार है...
3: अमेरिका चुनेगी अपना नया राष्ट्रपति
संयुक्त राज्य अमेरिका अपने 45 वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए पूरी तरह से तैयार है... आपको बता दे की अमेरिका में मतदान की पारंपरिक तिथि 3 नवंबर यानि आज शुरु होने जा रहा है... गौरतलब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वदी जो बिडेन ने कोरोना वायरस महामारी के बीच मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी... अब देखना ये होगा की अमेरिका की जनता किसे अपना राष्ट्रपति चुनती है..
4: भारत ने खरीद ली कोरोना वैक्सीन
भारत ने कोरोना वायरस वैक्सी न की 60 करोड़ डोज का प्री-ऑर्डर कर दिया है... इसके अलावा एक अरब डोज और पाने के लिए बातचीत अभी भी चल रही है.. आपको बता दे की ऐडवांस मार्केट कमिटमेंट्स के एक ग्लो बल एनालिसस में यह बात सामने आई है... गौरतलब इस मामले में सिर्फ अमेरिका ही उससे आगे है जिसने 81 करोड़ डोज का प्री-ऑर्डर किया है...
5: मुनव्वर राना पर केस दर्ज
फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद के विवादित कार्टून की वजह से अब तक कई हत्याएं हुईं है साथ ही कई नेता भी इस मामले में टिप्पठी करते नही थक रहें है... इसी लिस्ट में अब उर्दू के चर्चित शायर मुनव्वर राना का नाम भी जुड़ गया हैं... वहीं इस बीच उनके फ्रांस में हुए कत्लेआम को जायज बताए जाने के बाद लखनऊ के हजरतगंज थाने में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है जिस पर उन्होने सफाई देते हुए कहा की, 'मैं अपनी बात पर कायम रहूंगा, मुझे फ्रांस की घटना पर सच बोलने की जो भी सजा मिलती है वह मंजूर है
6: नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी में बंटवारा
पड़ोसी देश नेपाल एक बार फिर बड़े राजनीतिक संकट के मुहाने पर खड़ा है... आपको बता दे की प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और पार्टी के सह अध्यक्ष पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड के बीच लंबे समय तक सुलह की कोशिशें नाकाम हो गई हैं... इसी के साथ सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी में बंटवारा तय माना जा रहा है...
7: दिल्ली में उद्योगों के लिए बना नया नियम
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर आम आदमी पार्टी सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है... दिल्ली सरकार ने इंडस्ट्री लगाने के लिए नया नियम बना दिया है... मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में अब से किसी भी नए औद्योगिक क्षेत्रों के अंदर केवल हाईटेक इंडस्ट्री और सर्विस इंडस्ट्री लग सकेंगी... मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री लगाने की इजाजत नहीं होगी...
8: काबुल विश्वविद्यालय पर आतंकी हमला
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल ने मौजूद काबुल विश्वविद्यालय पर सोमवार यानि कल एक बेहद घातक हमला हुआ... जिसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई साथ ही 22 अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए... फिलहाल इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को अस्पताल में भर्ती करा दिया है...
9: शाहरुख के रंग में रंगा दुबई का बुर्ज खलीफा
शाहरुख खान के जन्मदिन के खास मौके पर न केवल भारत से बल्कि दुबई से भी किंग खान को ढेर सारा प्यार मिला... दरअसल, शाहरुख खान के जन्मदिन पर दुबई का बुर्ज खलीफा भी उनके रंग में रंगा नजर आया... दुनिया की सबसे ऊंची इमारत ने भी शानदार अंदाज में शाहरुख खान को उनके जन्मदिन की बधाइयां दीं....
10: DC ने RR को 6 विकेट से हराया
IPL 2020 में कल यानि सोमवार को खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की टॉप दो टीमों में अपनी जगह बना ली है... आपको बता दे की 14 मुकाबले खेलने के बाद दिल्ली के अब 16 प्वॉइंट्स हो गए हैं, और अब उसका मुकाबला IPL के पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस से होगा...
#hindinews
todays news in hindi aaj tak live, todays news in hindi aaj tak live 100, hindi news paper today, hindi news paper today headlines in hindi, today's headline, hindi news, Today's News, हिंदी समाचार बुलेटिन,
Comments