The Most Viewed Videos of all Time
Welcome
Login / Register

TOP 10 NEWS | टॉप 10 न्यूज़ | NEWS TIME NATION |

Thanks! Share it with your friends!

URL

You disliked this video. Thanks for the feedback!

Sorry, only registred users can create playlists.
URL


Added by in Top 10
30 Views

Description

NATIONAL TOP 10
1-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र् के नाम संबोधन में थोड़ी नाराजगी जाहिर की… वह कुछ देशवासियों के लापरवाही भरे रवैये से आहत नजर आए… उन्होंने तंजभरे लहजे में कहा कि 'अनलॉक 1 होने के बाद से लापरवाही जरा बढ़ती जा रही है… उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए अब हमें ज्या़दा सतर्क रहने की बात है
2- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, 'तू इधर-उधर की न बात कर ये बता कि काफिला कैसे लुटा, मुझे रहजनों से गिला तो है पर तेरी रहबरी का सवाल है.' दरअसल, सोमवार शाम को पीएम मोदी ने अपने संबोधन में चीन से चल रहे विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की. कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम मोदी चीन पर कुछ बोलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

3- पीएम मोदी के संबोधन के बाद से विरोधी पार्टियां हमालावर हैं... AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. टि्वटर हैंडल पीएमओ इंडिया को टैग करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा, "आज चीन पर बोलना था, बोल गए चना पर. दरअसल, इसी की जरूरत भी थी क्योंकि आपके अनियोजित लॉकडाउन ने कई लोगों को भूखा छोड़ दिया है.
4- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को देश की पूरी आबादी को मुफ्त राशन देना चाहिए... इसके साथ ही ममता बनर्जी ने यह भी एलान किया कि जून 2021 तक राज्य में सभी लाभार्थियों को मुफ्त राशन दिया जाएगा... ममता बनर्जी ने अपनी बात चीन के साथ जारी तनातनी पर भी रखी. उन्होंने कहा कि कुछ एप्स पर प्रतिबंध लगाना पर्याप्त नहीं है, हमें चीन को करारा जवाब देना चाहिए...
5- चीन के साथ जारी तनाव के बीच अमरीका भारत के साथ अपनी सैन्य भागीदारी को दमदार करने की पूरी तैयारी में जुटा है... अमरीकी सीनेट में इसे लेकर एक बिल पेश किया गया है... जिसे मंजूरी मिलने पर अमरीका, भारत को अपनी पांचवीं पीढ़ी के F-22 और F-35 जैसे एडवांस्ड फाइटर जेट्स दे सकता है... फिलहाल अमरीका के साथ अच्छे संबंधों वाले इजरायल, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे गिने-चुने देशों के पास ही ये फाइटर जेट उपलब्ध हैं...
6- पिछले महीने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अब यूरोपियन यूनियन एयर सेफ्टी एजेंसी ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस पर 6 महीने के लिए यूरोप जाने पर बैन लगा दिया है....... गौरतलब है कि कतर एयरवेज समेत कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने 262 पायलटों के पास फर्जी लाइसेंस होने की खबर मिलने के बाद पाकिस्तानी कर्मियों के खिलाफ जांच शुरू की है और उन्हें अगले नोटिस तक काम पर आने से रोक दिया (पाकिस्तान एयरलाइंस के शॉट्स या स्टील जो मिले)
7-भारत सरकार ने सोमवार को TikTok सहित 59 चीनी ऐप्स बैन करने का ऐलान किया था. इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से हटाया जाने लगा. हालांकि अब TikTok ने काम करना बंद कर दिया है. (टिकटॉक के इमेज वाले शॉट्स)
8- चीन के साथ सीमा पर बने तनावपूर्ण माहौल के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सुरक्षा और निजता का हवाला देते हुए एक दिन पहले चीन के 59 ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया. भारत के इस कदम पर चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने चेताया कि इस पाबंदी से भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स को नुकसान होगा, साथ ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ेगा.
9- पॉपुलर टिक टॉक और शेयर इट समेत 59 चीनी ऐप को सरकार ने बंद करने का आदेश दिया है... इन सबके बीच भारत में डिजिटल लेन-देन में काफी प्रचलित पेटीएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्राउडली इंडियन लिखा है... इसके बाद से पेटीएम ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगा है और हर कोई अपने तरीके से प्रतिक्रियाएं दे रहा है...
10- कोरोना वायरस पर सरकार के ऐप आरोग्य सेतु ने तकनीकी खराबी के कारण काम करना बंद कर दिया है. ऐप को ओपन करने पर 503 टेंपररली अनअवेलेबल एरर शो कर रहा है. वहीं, कुछ यूजर्स का लॉग इन भी नहीं हो रहा है. बता दें कि आरोग्य सेतु ऐप कोरोना से बचाने में अहम भूमिका निभाता है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए मोदी सरकार ने इसे लॉन्च किया था.
#Unlock2, #PMModi, #CoronaIndiaUpdate, #Unlock1, #Lockdown #AROGYASETUAPP, #Coronavirus, #COVID, #PAKISTANAIRLINES, #tiktok
#appban, #pmmodi, #rahulgandhi

Post your comment

Comments

Be the first to comment
RSS