TOP 10 NEWS | टॉप 10 न्यूज़ | NEWS TIME NATION |
Description
1-पीएम मोदी ने चीन एप वीबो को किया डिलीट
लद्दाख की गलवान घाटी में चीन की करतूत के बाद भारत आर्थिक मोर्चे पर ड्रैगन को चोट पहुंचा रहा है. 59 चीनी ऐप्स को बैन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो से हटने का फैसला लिया है. पीएम मोदी साल 2015 में वीबो से जुड़े थे.
2-भारत के साथ आया अमेरिका
चीन के 59 ऐप्स को बैन करने के फैसले पर भारत को अमेरिका का साथ मिला है. अमेरिका ने भारत की इस कार्रवाई की सराहना की है. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि ये कदम भारत की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देगा.
3-LAC पर तनाव कम करने पर बनी सहमति
चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया है कि भारत और चीन LAC पर तनाव कम करने पर सहमत हो गए हैं. ग्लोबल टाइम्स ने बुधवार को ट्वीट किया कि दोनों देशों में चरणबद्ध तरीके से सैनिकों को हटाने पर सहमति बन गई है. चीनी अखबार ने सूत्र के हवाले से कहा कि भारत और चीन LAC पर स्थिति को शांतिपूर्ण बनाने के लिए प्रभावी उपाय करेंगे.
4-‘हाइवे प्रोजेक्ट्स में बैन होंगी चीनी कंपनियां’
सीमा पर नापाक मंसूबों से बाज न आने वाले चीन को भारत आर्थिक मोर्चे पर लगातार झटके दे रहा है. अब भारत सभी हाइवे प्रोजेक्ट्स में चीनी कंपनियों को बैन करने की तैयारी कर रहा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी है. चीनी कंपनियों को संयुक्त उद्यम पार्टनर के रूप में भी काम नहीं करने दिया जाएगा.
5-शुक्रवार को लद्दाख जाएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
सीमा पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख जाएंगे. उनके साथ थलसेना अध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे भी होंगे. रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख ईस्टर्न लद्दाख में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे और हालात का जायजा लेंगे. जाहिर है कि ये दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब एलएएसी पर भारत और चीन के बीच तनाव का माहौल है.
6- 9 वॉन्टेड अपराधी आतंकी घोषित
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को यूएपीए अधिनियम 1967 के तहत नौ व्यक्तियों को आतंकवादी घोषित किया... इनमें अधिकतर खालिस्तान समर्थित आतंकी संगठन हैं... जो पाकिस्तान से संचालित होते हैं...आतंकियों में बब्बर खालसा के प्रमुख नेता वाधवा सिंह बब्बर, आतंकवादी संगठन इंटक सिख यूथ फेडरेशन के पाक-चीफ लखबीर सिंह, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के रणजीत सिंह और परमजीत सिंह मुख्य रूप से शामिल हैं...
7-प्रियंका को बंगला खाली कराने का नोटिस
मोदी सरकार ने कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को लोधी एस्टेट स्थित बंगला खाली करने को कहा है. प्रियंका को ये बंगला एक अगस्त तक खाली करना है. SPG सुरक्षा हटने के चलते बंगला खाली करने होगा. इस बाबत उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है. सूत्रों के हवाले से ये भी बताया जा रहा है कि प्रियंका लखनऊ शिफ्ट हो सकती हैं..
8- पतंजलि की कोरोनिल दवा पर हटा प्रतिबंध
पतंजलि की कोरोनिल दवा पर प्रतिबंध हट गया है.. योग गुरु रामदेव ने बुधवार को पतंजलि में मीडिया से बात करते हुए बताया कि कोरोनिल को बेचने पर अब आयुष मंत्रालय ने प्रतिबंध हटा दिया है... उन्होंने पतंजलि योगपीठ की ओर से बनाई गई दवा कोरोनिल वटी और श्वासारि वटी पर पिछले सप्ताह भर से चल रहे विवाद को अब समाप्त होने का दावा किया है.. उन्होंने कहा कि आयुष मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि उनकी दवा को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं है..
9- आनंदीबेन पटेल को बनाया गया एमपी का राज्यपाल
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का स्वास्थ्य खराब होने के बाद आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश का अतिरिक्तद प्रभार सौपा गया है.. इसके बाद उन्होंेने आज संक्षिप्त् समारोह में मध्य प्रदेश के प्रभारी राज्यपाल पद की शपथ ली… गौरतलब है कि आनंदीबेन पटेल पहले भी मध्य प्रदेश की राज्यपाल रह चुकी हैं… आज दोपहर वे भोपाल पहुंची.. इसके बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने उन्हें शपथ दिलाई… इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमल नाथ भी मौजूद थे…
10- कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों पर हमला
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में सीआरपीएफ की पार्टी पर बुधवार को आतंकियों ने हमला कर दिया… फायरिंग में 1 जवान शहीद हो गया और 3 जख्मी हुए हैं… इनमें से 2 की हालत गंभीर है… आतंकियों की फायरिंग की चपेट में आए 1 नागरिक की भी मौत हो गई.. मारे गए व्यक्ति के साथ उनका 3 साल का पोता भी था.. सिक्योरिटी फोर्सेज ने बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया… इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश की जा रही है..
Comments