TOp 10 news : वैक्सीन नहीं लगवाएंगे अखिलेश | News Time Nation
Description
नए साल पर मरे हजारों पक्षी
1. नए साल के मौके पर इटली के रोम शहर में हजारों की संख्या में बेजुबान पक्षी मौत के मुंह में चले गए... रोम में नए साल के स्वागत में आकाश में जमकर आतिशबाजी की गई जिसके शिकार हवा में उड़ रहे पक्षी हो गए... हालत ये हो गई कि रोम की सड़कें मरे हुए पक्षियों के शव से पट गईं...वहीं कई लोग नए साल की शुरुआत पर अपशगुन की आशंका से सहम गए...
अमेरिकी संसद ने दिया ट्रंप को झटका
2. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वीटो कर खारिज किए गए 740 अरब डॉलर के रक्षा विधेयक पर अमेरिकी संसद ने ट्रंप को बड़ा झटका दिया है... प्रतिनिधि सभा के बाद सीनेट ने भी ट्रंप के वीटो को खारिज करते हुए उनकी आपत्तियां दरकिनार कर दीं... इस बिल में भारत के प्रति चीन के आक्रामक रुख की निंदा की गई थी...
वैक्सीन नहीं लगवाएंगे अखिलेश
3. कोरोना महामारी को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक अलग ही सियासी रंग दिया... उन्होंने ऐलान किया कि वह फिलहाल कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, क्योंकि उन्हे बीजेपी की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है... अखिलेश के इस बयान पर वह जमकर ट्रोल हुए... लोगों ने उन्हें खरीखोटी सुनानी शुरू कर दी...जिसके बाद अखिलेश ने अपने बयान पर सफाई भी दी...
दो वैक्सीन को मिली आपातकाल इस्तेमाल की इजाजत
4. कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की सिफारिश करने के लिए बनाई गई विशेषज्ञ समिति ने दो वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को हरी झंडी दे दी है... पैनल ने भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ और सीरम इंस्टीट्यूट की 'कोविशील्ड' को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने की सिफारिश भारत के औषधि नियामक से की है...
भारत सरकार ने लॉन्च किया वैक्सीन ऐप
5. भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शनिवार से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो चुका है... इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 वैक्सीन वितरण की निगरानी, डाटा रखने और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए पंजीकृत करवाने के लिए कोविन नाम से एक ऐप बनाया है...जिसके जरिये लोग कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे.
70 फीसदी ज्यादा खतरनाक है नया कोरोना
6. ब्रिटेन में सामने आए कोरोनावायरस के नया स्ट्रेन पहले वाले कोरोनावायरस के मुकाबले 70% ज्यादा संक्रामक है... इस पर वैक्सीन के असर को लेकर भी संदेह बना हुआ है... लेकिन, इस बीच भारतीय वैज्ञानिकों ने इस स्ट्रेन को आइसोलेट करने में कामयाबी हासिल कर ली है... भारत ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है...
शिवसेना और कांग्रेस के बीच तकरार
7. महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के बीच औरंगाबाद शहर का नाम बदलने के मुद्दे पर विवाद खड़ा हो गया है....दरअसल शिवसेना औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर करने की योजना बना रही है...जिससे एक बार फिर कांग्रेस और शिवसेना के बीच नाराजगी शुरु हो गई है...
ब्रिटेन के कोरोना से पूरी दुनिया परेशान
8. कोरोना वायरस की रफ्तार भले ही कम हो गई है लेकिन ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन ने पूरी दुनिया को परेशानी में डाल दिया है... स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अगर जारी की गई गाइडलाइन का पालन सही तरीके से किया जाए तो कोरोना के नए स्ट्रेन से बचा जा सकता है... स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कारोनावायरस संक्रमण के 18,177 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 217 लोगों की मौत हुई है...
पहाड़ों में बर्फबारी से बढ़ी ठंड
9. पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से देश के मैदानी इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ रही है... दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंडी हवाएं चल रही हैं... दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में बारिश के बाद सर्दी और बढ़ गई... पूरा पंजाब शीतलहर की चपेट में है... दिल्ली में रविवार को लगातार दूसरे दिन बारिश हुई ज्यादातर इलाकों में कोहरा भी छाया।
दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश
10. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में रविवार तड़के गरज-चमक के साथ बूंदाबादी शुरू हो गई है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली के उत्तर पश्चिम इलाके, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा समेत हरियाणा के कुछ भागों में तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में 03 जनवरी को बारिश (Rain) की संभावना जताई थी...
#hindinews
todays news in hindi aaj tak live, todays news in hindi aaj tak live 100, hindi news paper today, hindi news paper today headlines in hindi, today's headline, hindi news, Today's News, हिंदी समाचार बुलेटिन,
Comments