# भारत छह पड़ोसी देशों को भेजेगा कोरोना वैक्सीन | TOP 10 | News Time Nation
Description
1: गुरु गोबिंद सिंह जयंती आज
आज यानी 20 जनवरी 2021 को गुरु गोबिंद सिंह की जयंती है.. जिसे पूरे देश भर में बढ़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.. आपको बता दे की गुरु गोबिंद सिंह सिखों के 10वें गुरु थे... आपको बता दे की आज के दिन सिख समुदाय के लोग पूजा-अर्चना के साथ गुरू गोबिंद सिंह को याद कर इस अवसर को प्रेम भावना के साथ मनाते है...
2: वार्ता में दोनों पक्ष पूरी तैयारी के साथ लेंगे हिस्सा
आंदोलनकारी किसानों के साथ सरकार की बुधवार को होने वाली 10वें दौर की वार्ता में दोनों पक्ष पूरी तैयारी के साथ हिस्सा लेने जा रहें है.. हालांकी बातचीत से पहले ही दोनों पक्षों की ओर से अलग अलग मंचों पर बयान दिए गए हैं जिससे इस बैठक में तनातनी होने के आसार भी बढ़ गए है... जिसमें कयास लगाए जा रहे है की सरकार की ओर से बातचीत के साथ आंदोलन की घोषणाओं पर सवाल उठाया जा सकता है...
3: भारत छह पड़ोसी देशों को भेजेगा कोरोना वैक्सीन
भारत ने कोरोना संकटकाल में एक बार फिर 'पड़ोसी पहले' की भावना का उदाहरण पेश किया है... भारत ने छह देशों को कोरोना वैक्सीन भेजने की कवायद शुरु कर दी है.. इस लिस्ट में सबसे पहले वैक्सीन पाने वाले देशों में भूटान, मालदीव, नेपाल, म्यांमार, बांग्लादेश और सेशेल्स शामिल हैं..
4: आज शपथ लेंगे नए अमेरिकी राष्ट्रपति
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को शुभकामनाएं दी.... आपको बता दे की आज यानी 20 जनवरी को नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस पदभार संभालने वाले है...
5: डोनाल्ड ट्रंप ने दिया विदाई भाषण
अमेरिका में जो बाइडन आज देश के नए राष्ट्रपति के रूप में पद ग्रहण करने जा रहे हैं... वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने अपने विदाई भाषण में एक बार फिर कैपिटल भवन हिंसा का जिक्र करते हुए इसे अमेरिकी मूल्यों के खिलाफ बताया... डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कैपिटल भवन पर हिंसा से हर अमेरिकी भयभीत था... राजनीतिक हिंसा उन सभी मूल्यों पर हमला है जिसे हम जीते हैं..
6: लोकसभा अध्यक्ष का बड़ा एलान
बजट सत्र की शुरुआत के साथ ही संसद कैंटीन में माननीयों को मिलने वाला सस्ता खाना बंद हो जाएगा.. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि सांसदों और अन्य लोगों को खाने पर मिलने वाली सब्सिडी पर रोक लगा दी गई है... जिसकी वजह से कैंटीन में खान-पान महंगा होगा...
7: पाकिस्तान भी टॉप-10 देशों में
दुनियाभर के 138 देशों की सैन्य ताकत का लेखा-जोखा बताने वाले ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स ने 2021 की रैंकिंग जारी कर दी है.. इसमें भारत पिछली रैंकिंग बरकरार रखते हुए चौथे स्थान पर है.. वहीं पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर अमेरिका, रूस और चीन हैं.. हालांकी इस बार पाकिस्तान ने सबसे बड़ा उलटफेर कर 15वीं रैंक से सीधे टॉप 10 में अपनी जगह बना कर सभी को चौका दिया है...
8: अफरीदी और अख्तर भी फिदा हुए टीम इंडिया पर
टीम इंडिया ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया को ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर तीन विकेट से हराया, उसने पूरे क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया… गाबा में ऑस्ट्रेलिया ने 32 सालों में पहली बार किसी टेस्ट मैच में हार का सामना किया है.. क्रिकेट जगत की तमाम दिग्गज हस्तियां टीम इंडिया की तारीफों के पुल बांध रही हैं.. और इस मामले में पाकिस्तान के कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे..
9: सीरीज जीतने के बाद टी नटराजन टीम इंडिया से बाहर
भारत ने ब्रिसबेन टेस्ट में 3 विकेट से रोमांचक जीत हासिल कर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है.. हालांकी इस दौरान दो खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा है... दरअसल ऑस्ट्रेलिया को हराते ही भारतीय चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए पृथ्वी शॉ और टी नटराजन को टीम में जगह नहीं दी है...
10: विरोध के बाद 'तांडव' में होगा बदलाव
एक्टर सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है... सीरीज पर हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान करने का आरोप लगा है.. इस बीच मेकर्स में स्टेटमेंट जारी कर माफी भी मांगी थी.. वहीं अब मेकर्स ने कहा है कि वह जल्द ही में सीरीज में बदलाव करने जा रहे हैं.. इसकी जानकारी सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने ट्वीट करके दी है...
#hindinews
todays news in hindi aaj tak live, todays news in hindi aaj tak live 100, hindi news paper today, hindi news paper today headlines in hindi, today's headline, hindi news, Today's News, हिंदी समाचार बुलेटिन,
Comments