#कोरोना से जंग जीत रहा भारत -TOP 10 NEWS | INDIA| News Time Nation I
Description
1: कोरोना से जंग जीत रहा भारत
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बीते कुछ दिनों से बड़ी उछाल देखने को नहीं मिली है, जो कि राहत की बात है.. आपको बता दे की पिछले दस दिनों से देश में कोरोना वायरस के मिलने वाले नए मामले 50 हजार से भी कम आ रहे हैं... वहीं पिछले घंटो में आई रिपोर्ट की बात करें तो ये आंकड़ा 31,118 हजार ही रहा...
2: किसानों का कृषि मंत्री को जलेबी का न्योता
किसान आंदोलन के बीच आज यानी मंगलवार को किसान संगठनों के नेताओें और सरकार के मंत्रियों के बीच एक बैठक हुई... इस बैठक के दौरान किसान संगठन के नेताओं ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को उनके धरना स्थल पर चल रहे लंगर में ‘जलेबी, चाय-पकौड़े’ का स्वाद लेने के लिए आमंत्रित भी किया है...
3: यूपी के विकास को मुंबई से परवाज
यूपी में विकास के सपनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई से रफ्तार दे रहे हैं... आपको बता दे की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ नगर निगम की बॉन्ड लिस्टिंग के लिए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में हिस्सा लिया... इस दौरान उन्होने यहां घंटा बजाकर लखनऊ नगर निगम के बॉन्ड जारी किए है...
4: कोरोना से डरा नॉर्थ कोरिया
नॉर्थ कोरिया में कोरोना वायरस के प्रसार का सच दुनिया से छिपाते रहे तानाशाह किम जोंग उन संक्रमण से इस तरह डरे हुए हैं कि उन्होंने चीन से वैक्सीन लेकर अपना, परिवार और बड़े अधिकारियों का टीकाकरण करवा लिया है… दरअसल चीन में कुछ वैक्सीन को इमर्जेंसी यूज के लिए अप्रूवल मिल चुका है इसी के चलते किम जोंग उन ने ये कदम उठाया है..
5: चीन ने चांद पर उतारा अपना यान
चीन का अंतरिक्षयान Chang'e-5 सफलतापूर्वक चंद्रमा की सतह पर उतर गया है.. चीन की नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह अंतरिक्षयान चंद्रमा की सतह पर पूर्व निर्धारित जगह के बिलकुल पास उतरा है... आपको बता दे की इस मिशन के जरिए चीन चंद्रमा की सतह से मिट्टी के नमूनों को धरती पर लाएगा...
6: दुनिया के सबसे अकेले हाथी को मिली नई ज़िंदगी
एक हाथी जिसे दुनिया का सबसे अकेला हाथी कहा जाता था, उसे पाकिस्तान के एक ज़ू की दयनीय स्थिति से बचा कर कंबोडिया लाया गया.... कावन नाम के इस हाथी के कंबोडिया आने पर पॉप स्टार शेर ने स्वागत किया... आपको बता दे की उन्होंने ही इस हाथी को बचाने के लिए लड़ रही लीगल टीम का खर्च उठाया था...
7: चीन माफी मांगने से किया इनकार
चीन ने ऑस्ट्रलियाई सैनिक की विवादित तस्वीर डालने के मामले में माफी मांगने से इनकार कर दिया है... दरअसल इस तस्वीर में चीन ने तोड़ मरोड़कर ये दिखाया है कि ऑस्ट्रेलिया का एक सैनिक अफगानी बच्चे का गला काट रहा है... जिससे नाराज होकर ऑस्ट्रेलिया ने चीन को अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगने को कहा है...
8: ट्रंप के दावों को अटॉर्नी जनरल ने नकारा
अमेरिका के अटॉर्नी जनरल विलियम बार ने एक सभा को संबोधित कर ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव में हुए सभी दावो को खारिज करते हुए एक बयान जारी किया है... अटॉर्नी जनरल ने कहा है कि उनके जस्टिस डिपार्टमेंट को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों के मुताबिक़ 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में किसी भी तरह की धांधली के सबूत नहीं मिले हैं....
9: कोरोना संक्रमित बच्चों में नहीं दिखे लक्षण
एक नए अध्ययन के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए एक तिहाई से अधिक बच्चों में इस महामारी के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए है... अध्ययन में दावा किया गया कि कोविड-19 से संक्रमित हुए एक तिहाई से अधिक बच्चे Asymptomatic यानी लक्षणविहीन हैं...
10: इजरायल की रिमोट-कंट्रोल्ड किलर गन
ईरान के लिए परमाणु बम बना रही टीम के शीर्ष वैज्ञानिक डॉ मोहसिन फखरीजादेह की हत्या के लिए इजरायल को दोषी ठहराया जा रहा है... ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी और वहां के सर्वोच्च धर्मगुरू अयातुल्लाह अली खमनेई ने सीधे तौर पर इजरायल का नाम लेते हुए आरोप लगाया है की फखरीजादेह के ऊपर रिमोट से कंट्रोल मशीनगन से गोलियां बरसाई गई थीं...
#hindinews
todays news in hindi aaj tak live, todays news in hindi aaj tak live 100, hindi news paper today, hindi news paper today headlines in hindi, today's headline, hindi news, Today's News, हिंदी समाचार बुलेटिन,
Comments