The Most Viewed Videos of all Time
Welcome
Login / Register

रिया के घर पहुंची पुलिस टीम Top 10 Hindi News | News Time Nation

Thanks! Share it with your friends!

URL

You disliked this video. Thanks for the feedback!

Sorry, only registred users can create playlists.
URL


Added by in Top 10
57 Views

Description

1-रिया के घर पहुंची पुलिस टीम
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर NCB बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है. शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के घर पर रेड पड़ने से लेकर एक्ट्रेस के भाई शोविक और सैमुअल मिरांडा की गिरफ्तारी और रिमांड तक काफी कुछ हो चुका है. आज रिया को NCB के सामने पेश होना है. वहीं सीबीआई और ईडी भी इस केस की जांच में जुटी है. सुशांत के करीबियों से पूछताछ की जा रही है. रिया चक्रवर्ती इस केस में मुख्य आरोपी हैं.

2- दीपेश को कोर्ट लेकर पहुंची एनसीबी
सुशांत के घर के स्टाफ दीपेश सावंत को एनसीबी अपने साथ लेकर कोर्ट पहुंची. दीपेश पर ड्रग्स की खरीद का आरोप है. दीपेश से शनिवार पूरी रात पूछताछ की गई है और इसमें दीपेश ने बताया है कि रिया के इशारे पर घर में ड्रग्स आते थे.

3-मुंबई पहुंची AIIMS की टीम
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट तैयार करने का जिम्मा दिल्ली के AIIMS अस्पताल की एक टीम को दिया गया था. अब ये टीम मुंबई पहुंच गई है. AIIMS की टीम यहां सुशांत के शव की ऑटोप्सी करने वाले डॉक्टर्स से ये टीम पूछताछ कर रही है. इसमें सुशांत की गर्दन पर आने वाले निशान के साथ अन्य सवाल मुझे जा सकते हैं.

4-दीपेश और सैमुअल ने किया पार्टियों का खुलासा

दीपेश और सैमुअल ने सुशांत के घर और फार्म हाउस पर होने वाली पार्टियों और उनमें शामिल होने वाले लोगों की पूरी जानकारी एनसीबी को दी है. कौन लोग शामिल होते थे, कौन ड्रग्स लेते थे, ड्रग्स कौन लाता था और कौन सा ड्रग्स इस्तेमाल होता था. इसमें कुछ बॉलीवुड लोगों के नाम भी शामिल हैं.

5-अमेरिका के बाद भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा केस
देश में कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं. हर रोज 80 हजार से ज्यादा नए केस आ रहे और एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. कोरोना की लगातार बढ़ती रफ्तार के साथ ही भारत अब संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.

6-देसी कोरोना वैक्सीन Covaxin पर गुड न्‍यूज
भारत में कोविड-19 की वैक्‍सीन का जोर-शोर से ट्रायल चल रहा है। भारत बायोटेक की बनाई वैक्‍सीन Covaxin को इंसानों पर दूसरे दौर के ट्रायल की अनुमति मिल चुकी है... एक बार एथिक्‍स कमिटी अप्रूवल दे दे, फिर फेज 2 ट्रायल शुरू हो जाएगा...

7-कोरोना के खिलाफ कोई वैक्‍सीन 50% भी प्रभावी नहीं: WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड वैक्‍सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है...इस ग्लोबल संस्‍था ने कहा कि हमारे मानदंडों के अनुसार, क्लिनिकल ट्रायल के एडवांस स्टेज में पहुंची कोई भी कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन 50 फीसदी प्रभावी भी नहीं है...

8-दिल्ली-NCR के सबसे चर्चित 2 ढाबे सील
पराठों के लिए मशहूर मुरथल के दो ढाबों पर कार्यरत 81 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे... इनमें से 71 कर्मचारी मुरथल के मशहूर अमरीक-सुखदेव ढाबे के हैं, जबकि 10 कर्मचारी गरम-धरम ढाबे के....फिलहाल प्रशासन ने दोनों ढाबों को सील कर दिया है...

9-तेहरान पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपना रूस दौरा खत्‍म करके तेहरान पहुंच गए हैं... उन्‍होंने बताया कि वहां वह अपने ईरानी समकक्ष ब्रिगेडियर जनरल अमीर हातमी के साथ बातचीत करेंगे...


10-रायबरेली डीएम के बेतुके बोल
रायबरेली के सीएमओ संजय शर्मा ने अपने विभाग के उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े अधिकारी यानी महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को एक चिट्ठी लिख डाली. इसमें उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने उन्हें गधा कहा, उनकी खाल खींच लेने जैसे शब्दों का प्रयोग किया. बाद में यह चिट्ठी बहुत तेजी से वायरल हो गया..

Post your comment

Comments

Be the first to comment
RSS