The Most Viewed Videos of all Time
Welcome
Login / Register

# चीन के गले की फांस बना पाकिस्तान -TOP 10 NEWS| News Time Nation I| News Time Nation

Thanks! Share it with your friends!

URL

You disliked this video. Thanks for the feedback!

Sorry, only registred users can create playlists.
URL


Added by in Top 10
55 Views

Description

1: अनिल पी का पानी में डूबने से हुआ निधन
मलयालम एक्टर अनिल पी का शुक्रवार शाम को डैम में डुबने की वजह से निधन हो गया है.. इस घटना से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है.. पुलिस ने बताया कि अनिल पी केरल के इरनाकुलम जिले के एक डैम में नहा रहे थे... इस दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई...

2: सरकार से बातचीत के फैसले पर किसानो की बैठक
केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के एक महीने पूरे हो गए हैं, मगर अब तक बीच का रास्ता नहीं निकल पाया है... आपको बता दे की सरकार की नई पेशकश पर विचार के लिए कल यानी शुक्रवार को किसान यूनियन संगठनो के किसानो ने एक बैठक की... जिसमें संगठनों में से कुछ ने संकेत दिया कि वे मौजूदा गतिरोध का हल खोजने के लिए केंद्र के साथ बातचीत फिर से शुरू करने का फैसला कर सकते हैं..

3: सरकार ने आर्थिक पैकेज की घोषणा कि
भारत के किसानों की समस्या किसी से छुपी नहीं है... सरकार किसानों की दिक्कतों को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है... और इसके मद्देनजर की जिसमें किसानों के हितों का ध्यान रखा गया है... इतना ही नहीं लोगों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है...

4: इजराइल ने तेज किया टीकाकरण अभियान
ब्रिटेन में कोरोना की दो नई खतरनाक स्ट्रेन के सामने आने के बाद वहां मामलों में तेज बढ़ोतरी देखी जा रही है... वहीं अमेरिका ने ब्रिटेन आने जाने वाले लोगों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं... इतना ही नहीं कोरोना की नई स्ट्रेन को देखते हुए इजराइल ने टीकाकरण अभियान को तेज करने का फैसला किया है... अमेरिका के मैक्सिको में टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है..

5: चुनाव तक ADO करेंगे शासन
उत्तर प्रदेश में आज यानी 26 दिसंबर की आधी रात से ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा.... लेकिन प्रदेश में अगले पंचायती चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है.... ऐसे में प्रदेश में प्रधानी के चुनाव की तारीख तय होने तक सहायक विकास अधिकारी ही पंचायत के प्रशासक होंगे...

6: नेशविल में क्रिसमस पर जोरदार धमाका
अमेरिका के नैशविल में क्रिसमस की सुबह एक वाहन में विस्फोट हुआ जिससे एक बड़े क्षेत्र में खिड़कियों के कांच टूटकर और अन्य मलबे बिखर गए.. इतना ही नहीं आसपास की इमारतों में कंपन महसूस किया गया और लोग सहम गए.. वहीं इस हादसे में 3 लोग घायल भी हो गए.. जिन्हें फिलहाल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है...

7: चीन के गले की फांस बना पाकिस्तान
ग्वादर के रास्ते भारत को घेरने का ख्वाब पाल रहे चीन को पाकिस्तान की कंगाली की चिंता सताने लगी है... आपको बता दे की राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सपनों के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के अंतर्गत बनने वाले चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का निर्माण कार्य कई महीनों से फंड की कमी की वजह से रुका हुआ है... कोरोना वायरस के कारण इस परियोजना का बचा-खुचा काम भी बंद पड़ा हुआ है...

8: यूपी में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की विभूतिखंड पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर बड़ी कामयाबी हासिल की है... आपको बता दे की पुराने थाने के पीछे संचालित होटल रूद्रा इन में छापा मारकर पुलिस ने मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है..

9: पत्नी के सामने पति ने नदी में लगाई छलांग
लखनऊ के चौक में नए पक्का पुल पर एक रिक्शा चालक पुल पर ई रिक्शा खड़ा कर पत्नी के सामने नदी में कूद गया... वहीं अफरा तफरी के बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को नदी में उतारा पर रिक्शा चालक का कोई पता नहीं चला.. फिलहाल मामले की तफ्तीश पर पता चला है की घरेलू विवाद के चलते युवक ने ये कदम उठाया है..

10: फ़ौज ने मानी फ़ेक एनकाउंटर की बात
भारत प्रशासित कश्मीर में भारतीय फ़ौज ने एक भारतीय जवान को तीन मज़दूरों के ग़ैर-इरादतन हत्या का दोषी पाया है... आपको बता दे की कश्मीर के शोपियां ज़िले में छह महीने पहले ये हत्याएँ हुई थीं... आर्मी ने तब इनकी पहचान अज्ञात चरमपंथियों के तौर पर की थी... इस ऑपरेशन में जो लोग मारे गए थे, उनके नाम इम्तियाज अहमद , अबरार अहमद और मोहम्मद इबरार थे...#hindinews
todays news in hindi aaj tak live, todays news in hindi aaj tak live 100, hindi news paper today, hindi news paper today headlines in hindi, today's headline, hindi news, Today's News, हिंदी समाचार बुलेटिन,

Post your comment

Comments

Be the first to comment
RSS