RSTV Vishesh - 10 February 2020: Life Insurance Corporation of India | भारतीय जीवन बीमा निगम
Description
भारत में जीवन बीमा का इतिहास बहुत पुराना है। अंग्रेज़ी हुकूमत के वक्त जीवन बीमा यानी लाइफ इन्श्योरेंस कंपनी भारत में ही कार्यरत थीं और भारत वासियों को ही बीम उपलब्ध नहीं कराती थीं। पर वक्त बीता हालात बदले और बाद में भारत की स्वदेशी लाइफ इन्श्योरेंस कंपनी का भी उदय हुआ और इसके लिए बकायदा क़ानून भी बनाया गया। भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम या कहें एलआईसी ने अपने गठन के बाद से अब तक एक शानदार सफर तय किया है। LIC न केवल किसी व्यक्ति विशेष को बल्कि पूरे सामाज को वित्तीय और आर्थिक सुरक्षा मुहैया कराती है। इसकी पहुंच बहुत व्यापक है। गांव से लेकर शहरों तक सभी इससे सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम एक मज़बूत राष्ट्रीय आर्थिक ढांचा खड़ा करने में भी महत्वपूर्ण योगदान अदा करती है। और अब इस कंपनी को और विस्तार देने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने हालिया बजट में सरकारी कंपनी LIC का आईपीओ यानि इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग लाने की घोषणा की है। दरअसल आईपीओ लाने का कारण कंपनी को और विस्तार देना माना जाता है। LIC के शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने से कंपनी के कारोबार में और विस्तार होने की उम्मीद की जा रही है। इससे पहले भी केंद्र सरकार अपनी अधिकार वाली इंश्योरेंस कंपनियों को आंशिक रूप से लिस्टेड कर चुकी हैं। विशेष के इस अंक में हम बात करेंगे एलआईसी और आईपीओ के बारे में, जानेंगे LIC का इतिहास और उसका गठन, समझने की कोशिश करेंगे LIC के आम लोगों से जुड़ाव को....
Anchor - Vaibhav Raj Shukla
Producer - Ritu Kumar, Rajeev Kumar,Abhilasha Pathak
Production - Akash Popli
Reporter - Bharat Singh Diwakar
Graphics - Nirdesh, Girish, Mayank
Video Editor - Sheetal Koul, Saif Khan, Satish Chandra
Social Media - Aparna Parekh, Harish, Purna Chandra Mohapatra
Comments