RSTV Vishesh – 13 February 2020 : Supreme Court seven questions | सुप्रीम कोर्ट के 7 सवाल
Description
सुप्रीम कोर्ट ने सात सवालो के जरिये आस्था से जुड़े कानूनी मुद्दों का परीक्षण करने की तैयारी की है। सुप्रीम कोर्ट ने धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार व विभिन्न धार्मिक पंथों के अधिकारों के बीच गुंजाइश और दायरा परीक्षण करने का फैसला किया है। चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली नौ सदस्यीय पीठ ने संविधान के तहत धार्मिक स्वतंत्रता व आस्था से संबंधित मुद्दों से जुड़े सात सवाल तैयार किए हैं। इस पीठ ने सबरीमला मामले के साथ ही मस्जिदों और दरगाहों में महिलाओं के प्रवेश और गैर पारसी व्यक्ति से विवाह करने वाली पारसी महिला को अज्ञारी के पवित्र अग्नि स्थल पर प्रवेश से वंचित करने की परंपरा से जुड़े मुद्दे बड़ी पीठ के पास भेजे थे। जिससे धार्मिक स्वतंत्रता से संबंधित मामलों के बारे में एक न्यायिक नीति तैयार की जा सके तो इन सात सवालों से जुड़े कई अहम पहलुओ पर आज विशेष में हम विस्तार से बात करेंगे
-----------------------
Anchor – Ghanshyam Upadhyay
Producer - Ritu Kumar, Rajeev Kumar, Abhilasha Pathak
Production – Akash Popli
Reporter - Bharat Singh Diwakar
Graphics - Nirdesh, Girish, Mayank
Video Editor - Vaseem Khan, Vijendra Kumar
Social Media - Aparna Parekh, Rama Shankar, Harish Morya
Comments